• img-fluid

    IPO में आ रही पैसों की बाढ़, SEBI ने निवेशकों को चेताया, कहा- बरतें सावधानी

  • September 14, 2024

    नई दिल्ली। छोटी और मझोली कंपनियों (Small and medium companies -SME) यानी एसएमई के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO) में आ रही पैसों की बाढ़ के बीच बाजार नियामक सेबी (Market regulator SEBI) ने निवेशकों से कहा है कि वे इस तरह के आईपीओ में निवेश करते समय सावधानी बरतें। साथ ही, असत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें। गैरभरोसेमंद सुझावों व अफवाहों के आधार पर निवेश न करें। शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए एसएमई प्लेटफॉर्म पर कई कंपनियां सूचीबद्ध होने के बाद गलत जानकारी दे रही हैं।


    भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा, बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कई एसएमई या उनके प्रवर्तक सार्वजनिक घोषणाओं में बोनस इश्यू, स्टॉक विभाजन, तरजीही आवंटन के मामले में गलत जानकारी दे रहे हैं। इसे देखते हुए निवेशक इनमें भारी पैसा लगा रहे हैं, जिससे पैसा डूबने का खतरा है।

    दाम चढ़ाकर प्रवर्तक बेच देते हैं हिस्सा :
    ज्यादा बोनस और स्टॉक विभाजन जैसे एलान निवेशकों को ऐसे शेयरों मे निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। इसके बाद जब शेयरों के दाम चढ़ जाते हैं, तब प्रवर्तक ऊंची कीमतों पर अपना ज्यादातर हिस्सा बेचकर निकल जाते हैं। सेबी ने चार महीने में ऐसी पांच कंपनियों पर बाजार में प्रतिबंध लगाया है। इन सभी की कार्यप्रणाली एक जैसी थी, जिससे निवेशकों को घाटा हुआ।

    Share:

    टेक्नो स्पार्क 30C नया फोन मार्केट में एंट्री, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार, जानें कीमत

    Sat Sep 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । टेक्नो (Tecno) ने अपने डिवाइसेज की रेंज(Range of devices) को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- Tecno Spark 30C को लॉन्च (Launch)कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन(New phone) कई शानदार फीचर्स से लैस(Equipped with great features) है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved