नागदा। सावन के चौथे सोमवार पर नागदा-खाचरौद के समीप स्तिथ ग्राम भीकमपुर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीकमपुर ग्राम के प्राचीन वृद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक गावों से हजारों कावडि़ए भक्तिभाव से पहुँचे।
खाचरौद के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से सोमवार प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा का नेतृत्व मप्र असंगठित कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत एवं युवा नेता मोतीसिंह शेखावत ने किया। डीजे ढोल तासे आदि के लाव-लश्कर के साथ निकली यात्रा में सवा लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पर पुष्पवर्षा का सिलसिला अनवरत चलता रहा। खाचरौद शहर से होकर गुजरी यात्रा का स्वागत सड़क के दोनों और कतारबद्ध खड़े भोले भक्तों ने महाकाल के जयघोष से किया।
नागदा से भीकमपुर, खाचरौद से भीकमपुर मार्ग के ग्रामवासियों ने विभिन्न स्थानों पर कावडिय़ों के लिए फलाहार और जलपान की व्यवस्था की। यात्रा की सुरक्षा में पुलिस और प्रशासन के साथ, एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, टीआई रविन्द्र यादव, नपा और सामाजिक संस्थायों के सदस्य पूरी यात्रा में डटे रहे। मंदिर प्रांगण में सवा लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण व्यवस्था में 100 से ज्यादा वालेंटर जुटे। भीकमपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ 50 हजार से ज्यादा भक्तों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित की। इस दौरान रामसिंह शेखावत, बसंतसिंह रघुवंशी, रमेश नदेड़ा, विक्की बना, भगवान शेखावत, भवरसिंह शेखावत, राजू यादव, राकेश मेहता, दिलीप विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, संजय चौहान, बिट्टू बना, नितिन जैन, रोहित पोरवाल, पंकज पोरवाल, करण सिंह शेखावत, गज्जू राणा, अभिषेक टाक, अर्जुन शेखावत, किशन शेखावत, दिव्यांशु यादव, सुजल जैन, प्रांजल सेन, यशदीप मकवना, नितिन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved