img-fluid

बैजनाथ महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

August 09, 2021

  • सावन का तीसरा सोमवार नीलकंठेश्वर स्वरूप में सजे भगवान बैजनाथ

आगर मालवा। सावन माह में भक्ति का दौर चरम पर है। हर कोई भोले की भक्ति में चूर आराधना में लीन नजर आने लगा है। शिव मंदिरों में भी दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। रविवार को हरियाली अमावस्या होने पर विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में जहां देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन लाभ लिए, वहीं अचलेश्वर महादेव मंदिर, विश्वेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी दिनभर दर्शन का दौर जारी रहा।
इस दिन बैजनाथ महादेव मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों का भोले के दर्शन के लिए मंदिर में आना प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा। कतार में लग इस दिन इंतजार कर भक्तों को दर्शन करना पड़ा। हरियाली अमावस्या बाबा का विशेष दिन माना जाता है, इस कारण भक्तों के बडी संख्या में पहुंचने को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भी दर्शन के खास इंतजाम किए है। इस दिन बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर को भक्तों ने जहां फूलों से आकर्षक रूप दिया, वहीं श्रीराम सेना गोपाल मंदिर के तत्वावधान में कलाकार मनीष सोलंकी एवं तेजपाल माली ने बाबा का विशेष गिरिराज पर्वत पर बैठे भोलेनाथ स्वरूप श्रंृगार भी किया, यहां ब्रह्मकुंड भी कलाकारों के द्वारा बनाया गया, जिसका स्वरूप देखते ही बनता था। हर कोई बाबा की झलक पाने का आतुर दिखाई दिया। मंदिर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा होने से मंदिर का स्वरूप निखरा निखरा नजर आ रहा था। मौसम खुला होने से इस दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन लाभ लिए।

सिर पर कलश लिए पहुंची हजारों महिलाएं
परंपरानुसार दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों से इस दिन भी कई महिलाएं सिर पर कलश लिए नंगे पांव बाबा बैजनाथ महादेव के मंदिर पहुंची। जहां कतार में लग कर बाबा के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। मान्यतानुसार महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि और उन्नति की मान्यता लिए वर्षो से सावन सोमवार को बाबा के दर्शन करने के लिए नंगे पांव सिर पर कलश लिए पहुंचती है।

तीसरे सोमवार को नीलकण्ठेस्वर स्वरूप में हुआ श्रृंगार
सावन के तीसरे सोमवार को आज बाबा बैजनाथ महादेव का विशेष श्रंृगार कलाकारों द्वारा किया गया। मनीष सोलंकी ने बताया कि इस दिन बाबा बैजनाथ महादेव का नीलकण्ठेश्वर स्वरूप में श्रंगार किया जाएगा। गौरतलब है कि यूं तो पूरे सावन माह यहां दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है, लेकिन सोमवार का दिन विशेष होने से यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शनार्थ दूर दूर से दर्शनों के लिए आ रहे है, जिसको देखते हुए इस दिन के लिए मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन द्वारा भी दर्शनके खास इंतजाम किए हैं। नगर के अचलेश्वर महादेव मंदिर व विश्वेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों ने बाबा का विशेष फूलों से श्रंृगार किया। इस दिन महाआरती के साथ प्रसादी वितरण की गई। इसी तरह छावनी पंचायती मंदिर, भोला की बावड़ी, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर सहित दर्जनों शिव मंदिरों में भी इस दिन दर्शनार्थियों की भीड़ बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची।

Share:

आत्मा की अवनति व दुर्गति करने वाले पापों का इकरार, रविवारिय शिविर का हुआ आयोजन

Mon Aug 9 , 2021
नागदा। श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में चल रहे आत्मोद्धारक चातुर्मास समिति अन्तर्गत रविवार को रविवारीय विशेष पापों का इकरार विषय पर शिविर का आयोजन मुनिराज चन्द्रयशविजयजी एवं मुनिश्री जिनभद्रविजयजी की निश्रा में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की संगीतमय प्रार्थना से प्रारम्भ हुए शिविर में समाजजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved