नलखेड़ा। नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर पर शारदीय नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था फेल हो गई और श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण तीन किलोमीटर का जाम लग गया था और 5 घंटे तक चला।
सुविधाओं के कई दावे नवरात्रि पूर्व बैठकों में किये गए जो कि आज धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं। मन्दिर पर आने हेतु एक ही मार्ग का विकल्प है और इसी मुख्य मार्ग व मन्दिर के मुख्य अम्बेडकर चौराहे पर चारों ओर दुपहिया व चौपहिया वाहन खड़े हो रहे। साथ ही फुटपाथ पर अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं। इस कारण मार्ग बहुत ही संकरा हो गया है। नगर के आम नागरिक व श्रद्धालुओं का पैदल निकलना तक दूभर हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व वृद्धजनों को होती है। ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला, जब मन्दिर के समीप बने अम्बेडकर चौराहे से जाम लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते नगर के बाहर पिलवास चौराहे से लेकर गुदरावन तक लगभग 2 से 3 किलोमीटर 4 से 5 घण्टे सतत जाम में श्रद्धालु व आम नागरिक फँसे रहे। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट रही। नगर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस प्रशासन की मदद के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रवेश गुप्ता स्वयं अपने मंडल के कार्यकर्ताओं सोनू पाटीदार, धीरज कुम्भकार, योगेश तिवारी, प्रवीण पाटीदार,शुभम सोनी, दीपक कुशवाह के साथ ट्रैफिक में फसे वाहनों को कतार लगवा कर सुचारू करते रहे स्वयं थाना प्रभारी शशि उपाध्याय भी अपने थाने के जवानों के साथ ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगी रही। इस ट्रैफिक जाम के कारण माँ बगलामुखी के दर्शन करने वाले अधिकतर श्रद्धालु अपने वाहन नगर से बाहर पार्क कर पैदल पैदल मंदिर तक आते हुए दिखे। रविवार को छुट्टी का दिन होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुँचे। नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा। हर कोई मां की झलक पाने के लिए आतुर था भीड़ का आलम यह था कि दर्शनार्थियों की कतार का एक सिरा मंदिर मैं था तो वहीं दूसरा सिरा मां बगलामुखी मंदिर परिसर के बाहर स्थित नाले पर था मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved