वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में बाढ़ जैसे हालात (Flood like situation) पैदा हो गए हैं. शुक्रवार को आंधी-तूफान के बाद हुई भारी बारिश (Heavy rain after storm) के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और सड़कें डूब गईं।न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा है कि शहर के कुछ हिस्सों में पूरी रात और फिर दिन में भी भारी बारिश हुई है. वहीं, आंधी की वजह से कई पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. न्यूयॉर्क में बाढ़ की कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
न्यूयॉर्क में शुक्रवार को पूरी रात और दिन में बारिश के बाद शहर में यातायात पूरी तरह से थम सा गया है. मैनहट्टन के पूर्व हिस्से की मुख्य सड़क एफडीआर ड्राइव पर कारे पानी में डूबने लगी थीं. स्थिति कुछ ऐसी हो गई थी कि कई ड्राइवर अपनी कार को छोड़कर भाग खड़े हुए. शहर के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा मंजर नहीं देखा था।
आंधी-तूफान के बाद न्यूयॉर्क शहर में मची तबाही की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सबवे स्टेशन और बेसमेंट में पानी भर चुका है. वहीं, भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
रातभर हुई भारी बारिश के बाद लागार्डिया एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी थी. बाढ़ की वजह से एयरपोर्ट के तीन टर्मिनल में से एक को बंद कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात तक ब्रुकलिन के कुछ हिस्सों में 18.41 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं, जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे इलाके में 21.97 सेंटीमीटर की बारिश ने सितंबर के महीने में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इससे पहले 1960 भीषण बारिश देखने को मिली थी।
बारिश कितनी ज्यादा हुई है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शहर के करीब-करीब सभी सबवे लाइन को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था जबकि जलभराव की वजह से कुछ मार्गों को परिवर्तित कर दिया गया था. कई घरों में पानी घुस गया. मैनहट्टन से मेट्रो-नॉर्थ कम्यूटर रेल सेवा दिन भर के लिए निलंबित थी लेकिन शाम तक फिर से शुरू हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved