हनोई । वियतनाम के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग लापता हो गए। अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है । आपदा प्रबंधन और रोकथाम के लिए बनाई गई केंद्रीय समिति के अनुसार दो लोगों की मौत उत्तरी प्रांत लाओ कै, दो की केंद्रीय ज़िलाई प्रांत में तथा एक व्यक्ति की मौत केंद्रीय क्वांग ट्राई प्रांत में हुई।
स्थानीय प्रशासन ने क्वांग ट्राई के डाक्रॉन्ग और हुआंग होआ पहाड़ी जिले से अबतक 1600 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इस बीच अधिकारियों ने छह अन्य लोगों की बाढ़ के कारण लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की है।
गौरतलब है कि वियतनाम के मध्य क्षेत्रों में आई बाढ़ से कुल 33 हजार घर बाढ़ में डूब गए हैं जिसमे से क्वांग बिन्ह प्रांत में 13 हजार, क्वांग त्रि प्रांत में लगभग 18 हजार और थुआ थिएन ह्यू में 2000 मकान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved