भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में जोरदार बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है। कल भी इंदौर, उज्जैन (Indore, Ujjain) सहित 15 से अधिक जिलों में बारिश हुई। उज्जैन में बारिश के चलते शिप्रा (Shipra) में बाढ़ (Flood) आ गई, जिसके चलते कई मंदिर जलमग्न (temples submerged) हो गए। उधर, चक्रतीर्थ श्मशान घाट में अचानक बाढ़ का पानी घुस आने से अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे लोग शव को छोडक़र ऊंचे स्थान पर भाग गए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर पूर्वी मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश होगी। उधर, टीकमगढ़, खरगोन, सागर, धार में बारिश के चलते निचले इलाके जलमग्न हो गए।
टिहरी में बादल फटा
घनसाली। उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक में भारी वर्षा आफत बनकर टूटी। भिलंग पट्टी में बादल फटने से 13 गांवों में भूस्खलन से तबाही मच गई। नदी-नालों ने गांव का रुख किया तो घरों में मलबा और पानी घुस गया। देखते ही देखते गांव बोल्डर और मलबे से पट गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved