उज्जैन। कल दिनभर हुई बारिश के बाद आज सुबह रामघाट क्षेत्र में शिप्रा में बाढ़ जैसा नजारा दिखाई दिया। यहाँ रामघाट से लेकर छोटे पुल तक सीढिय़ों से ऊपर पानी चला गया। कल उज्जैन में भले ही दो इंच पानी बरसा हो लेकिन इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। इसके चलते आज सुबह शिप्रा का जल स्तर बढ़ गया। नृसिंहघाट से लेकर रामघाट और छोटे पुल तक घाट पर कुछ मंदिर डूब गए थे। इस सीजन में यह पहली बार है जब नदी का पानी घाट से ऊपर आया है। बडऩगर रोड का छोटे पुल का आवागमन रात में ही बंद कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved