भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में जोरदार बारिश (Heavy Rain) के बाद अगले दो दिन के लिए मानसून (Monsoon) थम-सा गया है। 1 अगस्त से एक साथ फिर कई सिस्टम एक्टिव (System Active) होंगे, जिससे भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जून माह में हुई धीमी बारिश के बाद जुलाई में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते मध्यप्रदेश में औसत से 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
पिछले 3 दिनों से शाजापुर (Shajapur) , बुरहानपुर (Burhanpur) में हो रही जोरदार बारिश के कारण दोनों जिलों की ताप्ती और चिलर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। शाजापुर में कुमारवाड़ा, धान मंडी, मधुपुरा, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, मां राजेश्वरी बस्ती में पानी भर गया। वहीं बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। जबलपुर में देर रात बरगी डेम के 7 गेट खोलने से नर्मदा का जल स्तर अचानक बढ़ गया। यहां से कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved