शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू और लाहौल-स्पीति (Kullu and Lahaul-Spiti) जिलों में आई बाढ़ (Flood) से 5 लोगों मौत (5 dead) हो गई है, जबकि 3 घायल (3 injured) और 11 लोग लापता (11 missing) हैं । यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी।
उधर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन में मारे गए नौ पर्यटकों में से आठ के शव मंगलवार को दिल्ली में उनके परिवारों को सौंपे गए। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि नौवें मृतक, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट अमोघ बापट का शव दुर्घटनास्थल के पास स्थित करछम में भारतीय सेना को सौंप दिया गया, जहां से इसे छत्तीसगढ़ में उनके पैतृक स्थान ले जाया गया।
पर्यटक चितकुल से सांगला जा रहे थे, तभी रविवार को बटसेरी गांव के पास सांगला-बटेसेरी मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved