ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior district of Madhya Pradesh) में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा दी है. बीते 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने ग्वालियर की डबरा और भितरवार तहसील (Dabra and Bhitarwar tehsils of Gwalior) के कई गांवों को डूबा दिया है. कई शहरी इलाके भी बाढ़ में डूब गए हैं. बाढ़ के हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुबह आपात बैठक (emergency meeting) बुलाई थी. इसमें फैसला लिया गया है कि बाढ़ से निपटने के लिए वायु सेना की मदद मांगी गई है.
बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए हैदराबाद से विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर रवाना हो गया है. डबरा के गांवों में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया जाएगा. तीन हेलिकॉप्टर भी सेंकरा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राहत व बचाव कार्यों पर लगातार नजर रख रहे हैं.
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के कस्बों में चारों ओर जल भराव होने के फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा. हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है. ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हेलिकॉप्टर से लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा. ग्राम सेकरा के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए तीन हेलिकॉप्टर भी हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं.
ग्वालियर जिले की डबरा भितरवार तहसील में कल से हो रही लगातार बारिश ने शहर और गांव में किए बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. डबरा में नंदू का डेरा सराफा बाजार, चीनोर रोड और वार्ड नंबर 22 पानी में डूब गए हैं. यहां लगभग एक मंजिल तक पानी भर गया है. बाढ़ की वजह से कई कच्चे मकान ढह गए हैं. लोग छतों पर बैठे हुए हैं. प्रशासन गांवों में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved