मंगलवार। लौटता मानसून (Monsoon) पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी तबाही मचा रहा है। गुजरात (Gujrat) के जामनगर, राजकोट, सौराष्ट्र (Jamnagar, Rajkot, Saurashtra) में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यहां पर पिछले 24 घंटे में 10 से 15 इंच बारिश (Rain) के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। गुजरात में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। हाईवे तालाब बन गए, वहीं राजकोट और जामनगर में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया है। यहां पर एनडीआरएफ की 15 टीमें बुलाई गई हंै, जो बाढ़ में फंसे हजारों लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं।
मसूरी में सैलाब, 200 सैलानियों को बचाया
देश के मैदानी क्षेत्रों हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड (Himachal Pradesh, Uttarakhand) में भारी बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। मसूरी में जहां एक पुल ढह गया, वहीं कैम्पटी फॉल में फंसे 200 पर्यटकों को बचाया गया।
मध्यप्रदेश में अलर्ट
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश शहरों में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई छोटी-बड़ी नदियों (Rivers) का जल स्तर बढ़ गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले दो दिनों तक 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved