पटना । बिहार में उफनती नदियों के पानी से नए क्षेत्रों के जलमग्न हो जाने से बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। राज्य के 14 जिलों में 56 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 4,18,490 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। वहीं, सरकार की ओर से खुद सीएम नीतिश कुमार ने सभी को भरोसा दिलाया है कि हर किसी तक हर संभव मदद पहुंचाई जाना सुनिश्चित किया गया है। कोई आपदा की इस घड़ी में घबराए नहीं और अपना विश्वास न खोए। सरकार हर पीड़ित के सहयोग के लिए उनके साथ है ।
इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि प्रदेश के 14 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान एवं मधुबनी में 56,53,704 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें से 4,18,490 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है। 17,554 लोग 19 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1,358 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है।
राज्य के दरभंगा जिले में सबसे अधिक 18,61,960 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 31 टीमों की तैनाती की गई है। बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढ़ना है।
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि सरकार अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस प्राकृतिक आपदा में प्रभावित एक-एक व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved