नई दिल्ली: असम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण राज्य का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने लगा है. दिहांग नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इस कारण बुधवार को बक्सा जिले के सुबनखाटा इलाके में दिहिंग नदी पर बना एक पुल भी ढह गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस क्षतिग्रस्त पुल का वीडियो पोस्ट किया जिसमें पुल ढह जाने के कारण दोनों तरफ लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं.
कई जगहों पर भूस्खलन
दूसरी ओर असम के उदलगुरी जिले में कलईगांव-उदलगुरी को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा भी नोआ नदी में बह गया. आंकड़ों के मुताबिक भारी बारिश के कारण अब तक राज्य में 40 लोगों की मौत की खबर है. बुधवार को करीमगंज में एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ के गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को भूस्खलन की एक घटना में चार व्यक्ति जिंदा मलबे के नीचे दब गए. मौसम विभाग ने 17 जून तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गुवाहाटी में भी कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है. गुवाहाटी के कामाख्या, खारघुली, हेंगराबाड़ी, सिलपुखिरी और चांदमारी कॉलोनी में भूस्खलन हुआ है.
18 जून तक स्कूल-कॉलेज बंद
तमुलपुर जिले में कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे जिले के 7000 लोग प्रभावित हैं. बरोलिया, पगलाडिया और मोतोंगा नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण केकरीकुची, द्वारकुची और बोडोलैंड चौक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. आस पास के कई गांवों के लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. दिमा हसाओ जिला के डिप्टी कमिश्नर और जिला आपदा प्रबंधन के चेयरमैन ने 18 जून तक सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved