• img-fluid

    बाढ़, अपराध और कोरोना से त्रस्त है बिहारः पप्पू यादव

  • August 10, 2020

    पटना। मौजूदा हाल में बिहार की दशा पर जाप नेता ओर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार के लोगों की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि आज का युवा बदलाव चाहता है। नीतीश बाबू बाढ़ का हवाई सर्वे कर रहे हैं और जमीन पर बिहार के लोग त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाढ़ और कोरोना जैसी आपदाओं के नाम पर ठेकेदार और दलाल अरबों रुपये लूट चुके हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया कि इस लूट में सरकार ओर सत्ता पक्ष के नेता भी शामिल हैं। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के हालात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चापाकल ओर शौचालय तक की सुविधाएं नहीं हैं। बिहार के बद्दतर हुए हालात को देखते हुए कई पार्टी और संगठन जन अधिकार पार्टी के साथ जुड़ रहे है। बिहार को बाढ़ और अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए आज पोपुलर फ्रंट और एसडीपीआई ने साथ मिलकर चलने का निर्णय लिया हैं। जाप, एसडीपीआई और पोपुलर फ्रंट मिलकर बिहार की राजनीति में बदलाव लायेंगे और विकसित बिहार बनायेंगे।

    माताओं-बहनों की समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं है। एक पन्नी के नीचे पूरा परिवार जैसे तैसे गुजारा कर रहा है। मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अब महामारी का ख़तरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की अगर सरकार के नेता ओर अफसर एक दिन भी उन हालात में रहें तो उन्हें जनता के कष्ट का अंदाजा होगा। कम से कम नैतिकता के आधार पर ही मंत्रियों से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। विपक्ष पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नक़ल करता है। इसे भी बिहारवासियों की कोई चिंता नहीं हैं। पप्पू यादव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र से सहायता तक नहीं ले पा रही है।

    बिहार में बढ़ते हुए अपराधों के बारे में उन्होंने कहा की पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। बेगूसराय से लेकर गोपालगंज तक हत्या ओर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध सत्ता पक्ष के संरक्षण में किये जा रहे हैं। बिहार बाढ़, अपराध ओर कोरोना तीनों से जूझ रहा है। कोरोना के लिए साठ हजार जांच का दावा भी जुमला साबित हो रहा है। इस कारण राफेल ओर मंदिर जैसे भावनात्मक मुद्दों को उछाला जा रहा है ओर बाढ़, अपराध ओर कोरोना जैसे मामलों जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है।

    सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार इस मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। सीबीआई की जांच के नाम पर उन अधिकारीयों को जिम्मा दिया गया है, जो पहले ही सृजन, नवरूणा ओर ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड जैसे मामलों में जांच को मुकाम पर नहीं पहुंचा पाए हैं। पप्पू यादव ने मांग की कि सुशांत को न्याय मिले। इसके लिए जरूरी है कि उच्च न्यायलय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की जाये। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को बचाने ओर वापस विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए सामान विचारधारा वाले दलों से भी वो बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि आगामी विधानसभा चुनावों में वो तीस साल की गन्दी राजनीती से बिहार को मुक्ति दिलाकर फिर से राम राज्य लायेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूरोपा लीग जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी : सोलस्कर

    Mon Aug 10 , 2020
    मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर ने कहा है कि यूरोपा लीग जीतना उनके करियर में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम सोमवार को यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एफसी कोपेनहेगन का सामना करेगी। सोलस्कर ने कहा, “मैं महत्वाकांक्षी हूं और मेरा एक सपना इस क्लब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved