त्योहारों के सीज़न में हम सभी को खरीदारी करना पसंद होता है. और आखिर क्यों न हो? यही तो समय है जब हम सब अपने मनपसंद खरीद कर और तैयार होकर घूम सकते हैं।
बात कपड़ों की हो या लेटेस्ट गैजेट्स (Latest Gadgets) की, हर कोई दिवाली सेल (Diwali Sale) में कुछ न कुछ खरीदने के लिए उत्सुक रहता है। इन्ही दिनों में भारतीय बाज़ारों (Indian Market) को भी ग्राहकों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है और पूरा देश दिवाली (Diwali) के लिए सज-धज कर तैयार होता हैं। भारी-भरकम छूट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस (online marketplace) भी खरीदारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।
हालांकि कितने ही लोग यह सोच कर ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) से किनारा करते हैं की बिना ट्राई किये कपड़े लेने में क्या मज़ा। जब तक कपड़े ट्राई करके आप संतुष्ट ना हो जाएँ तब तक कपड़े खरीदना व्यर्थ ही है। लेकिन यदि आपको पता चले की अब आप ऑनलाइन कपड़े खरीदने से पहले ट्राई भी कर सकते हैं तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? शायद नहीं, लेकिन फ्लिपकार्ट के फ़्लिपवर्स में ऐसा बिल्कुल मुमकिन है।
लेकिन आखिर क्या है फ़्लिपवर्स? CoinGabbar और अग्निबाण की क्रिप्टो श्रंखला के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की कैसे फ्लिपकार्ट ने मेटावर्स में एंट्री की और क्यों फ्लिपकार्ट का यह कदम बन रहा सुर्ख़ियों की वजह।
मेटावर्स (metaverse) से जुड़ी तमाम ख़बरों के बीच यही आपके लिए कुछ बेहद ज़रूरी है तो वो यह आपका यह जानना की मेटावर्स क्या है और क्यों इसकी चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है।
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जहाँ तकनीक के माध्यम से असली दुनिया जैसे वातावरण को एक स्क्रीन में उतारा जा सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा, मेटावर्स के इस वर्चुअल वातावरण को अलग-अलग तरीकों से यूज़र्स के द्वारा अनुभव किया जा सकता है और यूज़र्स इस वातावरण के साथ इंटरैक्ट भी कर सकते हैं।
मेटावर्स भविष्य की संभावनाओं को साकार करने का वो प्रयास है जिससे हम एक जगह बैठ कर दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद रह सकते हैं। वीडियो गेम से लेकर बिज़नेस मीटिंग तक, मेटावर्स में सभी अनुभावों को सजीव और मानवीय बनाने की ओर काम किया जा रहा है। Microsoft, Facebook, और Apple जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर नए स्टार्टअप्स भी मेटावर्स से जुड़े प्रयोगों में लगे हुए हैं।
मेटावर्स में एंट्री की इस अनोखी दौड़ में फ्लिपकार्ट ने अपना पहला कदम रख दिया है। 2022 के दिवाली ऑफर्स में फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए एक ख़ास तोहफा लेकर आया है। और यकीन मानिए यह तोहफ़ा लोगों की खरीदारी के अनुभव को पूरी तरह बदल कर रख सकता है। फ्लिपकार्ट ने eDAO के साथ मिलकर अपने मेटावर्स यानी फ्लिपवर्स को इस दिवाली ग्राहकों के लिए खोल दिया है।
फ्लिपवर्स फ्लिपकार्ट (fliverse flipkart) का अपना एक मेटावर्स इकोसिस्टम है जिसके द्वारा ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे वर्चुअल दुनिया में ट्राई कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की मानें तो फ्लिपवर्स अपने कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स का बिल्कुल सटीक अनुभव कराने में सक्षम है और उन्हें उम्मीद है उनकी यह पहल ग्राहकों की शॉपिंग के अनुभव में चार चाँद लगाने का काम करेगी। हालांकि फ्लिपवर्स में अभी कुछ ही प्रोडक्ट्स को ट्राई किया जा सकता है जिसमें Puma, Nivea, और Noise आदि जैसी 15 कंपनियों के प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट (flipkart) के अनुसार फ्लिपवर्स (flipverse) के यूज़र्स खुद को मेटावर्स में देख कर अपने हिसाब से प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकते हैं। फ्लिपवर्स पर जाने के लिए उन्हें किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी और इसे स्मार्टफ़ोन में मौजूद फ्लिपकार्ट की एप से ही एक्सेस किया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो फ्लिपकार्ट अपने इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ अपनी दिवाली सेल की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता है बल्कि अपने आने वाले मेटावर्स के लिए इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भी देख रहा है।
ब्लॉकचेन विशेषज्ञों की मानें तो भारत में मेटावर्स का भविष्य निश्चित ही उज्जवल है। जिस तेज़ी से भारत की कम्पनियाँ नए ट्रेंड्स को अपना रही हैं, वो दिन दूर नहीं जब हमें अपने देश में फ्लिपवर्स जैसे कई मेटावर्स इकोसिस्टम देखने को मिलेंगे।
मेटावर्स सिर्फ शॉपिंग आसान बनाने का एक जरिया मात्र नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल दुनिया भर के बड़े-बड़े बिज़नेस में शुरू हो चुका है। मेटावर्स से जुड़ी ख़बरों के बीच अक्सर हम मेटावर्स के कई ऐसे उपयोगों को भूल जाते हैं जो हमारे जीवन को काफी आसान बना सकते हैं।
मेटावर्स के फायदे सिर्फ यही तक सीमित नहीं, ऐसी कई चीज़ें है जहां मेटावर्स का उपयोग किया जा सकता है। माना जा रहा है 5G के भारत में प्रसार के साथ ही ब्लॉकचेन और उससे सम्बंधित विभिन्न तकनीकों में प्रगति के रफ़्तार में भी तेज़ होगी।
भारत का ग्राहक पहले से ज्यादा साक्षर और समझदार हो रहा है और इसके परिणामस्वरुप ब्रांड्स भी उन्हें लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी के चलते ब्लॉकचेन का बढ़ता प्रयोग मेटावर्स जैसी कई उन्नत तकनीकों को लोगो तक लाने में कामयाब होता दिख रहा है।
फ्लिपकार्ट का फ्लिपवर्स भारत में किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा किया गया इस प्रकार का पहला प्रयोग है। और क्योंकि अभी त्योहारों का सीज़न है इसलिए फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल और वर्चुअल ट्रायल का ऑप्शन ग्राहकों का ध्यान बखूबी आकर्षित कर रहा है।
अंततः यह कहना गलत नहीं होगा की फ्लिपकार्ट ने देश में ब्लॉकचेन से सम्बंधित नए प्रयोगों की नींव रख दी है और आने वाले दिनों में हमें ऐसे कई और प्रयोग बाजार में देखने को ज़रूर मिलेंगे।
देश में हो रहे ब्लॉकचेन के विकास तथा अन्य खबरों से जुड़े रहने के लिए आज ही इंस्टॉल करें CoinGabbar ऐप और पाइये क्रिप्टोकरंसी, ब्लॉक्चेन आदि जैसी खबरों से जुडी सभी जानकारियां – सबसे सटीक, सबसे पहले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved