• img-fluid

    फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी Navi Technologies ला रही आईपीओ, आपके लिए हो सकता है कमाई का मौका

  • March 13, 2022

    नई दिल्ली। देश के लोगों को लंबे समय से एलआईसी के आईपीओ का इंतजार था, जो इसी वित्त वर्ष आने वाला था। अब कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से एलआईसी का आईपीओ टाला जा सकता है। इसी बीच फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल का फाइनेंशियल स्टार्टअप भी आईपीओ लाने प्लानिंग कर रहा है।

    ये आईपीओ निवेशकों के लिए कमाई का एक मौका भी साबित हो सकता है। सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ (Navi Technologies IPO) के जरिए 3,350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह नया निर्गम होगा और इसमें कोई भी बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है।


    हिस्सेदारी कम नहीं करेंगे सचिन बंसल
    फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बंसल आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अब तक नवी में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि आईपीओ के जून में खुलने की संभावना है। बाजार को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जून-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इस आईपीओ से कंपनी करीब 670 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है।

    आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?
    आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की तरफ से कुछ चीजों की फंडिंग में किया जाएगा। इसका इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी नवी फिन्सर्व प्राइवेट लिमिटेड और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में निवेश के तौर पर किया जाएगा। नवी ने 2019 में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 739 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करके माइक्रो फाइनेंस सेगमेंट में एंट्री मारी थी।

    Share:

    फिल्म RRR का प्रोमो आया सामने, जूनियर एनटीआर और राम चरण संग थिरकती नजर आईं आलिया भट्ट

    Sun Mar 13 , 2022
    डेस्क। साउथ के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआरः राइज रोअर रिवोल्ट की रिलीज में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। वैसे तो इस फिल्म के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेकर्स ने रिलीज से कुछ दिन पहले दर्शकों के बीच फिल्म को प्रमोट करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved