नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण 19 से 26 जनवरी तक सुबह 10:20 से दोपहर 12:45 के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा. यानी इस टाइम पीरियड में कोई भी फ्लाइट यहां से उड़ान नहीं भरेगी. दिल्ली एयरपोर्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. इसमें लिखा है कि, NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के नोटिस के अनुसार, 19 से 26 जनवरी के बीच 2 घंटे और 15 मिनट तक दिल्ली हवाई अड्डे से न तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही कोई यहां लैंड करेगी.
इन पर लागू नहीं होगी ये व्यवस्था
समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (16 जनवरी) को बताया था कि 19 से 25 जनवरी के बीच और 26 और 29 जनवरी के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर संचालन के साथ-साथ राज्य के स्वामित्व वाले विमान/हेलीकॉप्टर जो किसी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्रियों के साथ उड़ान भर रहे हैं को इस आदेश से बाहर रखा गया है और उनके संचालन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बाजार में बढ़ाई गई सुरक्षा
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देश-विदेश की कई प्रसिद्ध हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल होंगे, जो इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों, प्रमुख बाजारों और अन्य सरकारी ऑफिसों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दूसरे शहरों में भी पुलिस अलर्ट मोड पर
दिल्ली के अलावा एनसीआर के दूसरे शहरों, यूपी की राजधानी लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और अन्य प्रमुख महानगरों में भी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रोड पर पुलिस चेकिंग करती नजर आ रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved