img-fluid

20 शहरों के लिए इंदौर से मिलेंगी उड़ानें

August 13, 2020


– अभी फ्लाइटों के साथ यात्रियों का भी टोटा… नए शेड्यूल से बढ़ेंगी सुविधाएं
इंदौर। अभी कोरोना संक्रमण के चलते फ्लाइटों और यात्रियों की संख्या कम ही है, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे बाहर जाना चाहते हैं। लिहाजा सिविल एविएशन में जो अभी विंटर शेड्यूल जारी किया है उसमें इंदौर से 20 शहरों के लिए फ्लाइटें उपलब्ध रहेंगी, जिनकी संख्या लगभग 136 तक पहुंच जाएगी। अभी इलाहाबाद, उजयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें शुरू हो रही है।
अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें तो बंद हैं, सिर्फ फंसे भारतीयों को विदेशों से वापस लाया जा रहा है या जो लोग देश में फंसे हैं उन्हें उनके देशों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं घरेलू उड़ानें अवश्य शुरू की गई। उनकी संख्या भी अब बढ़ रही है। अभी 25 अक्टूबर से 27 मार्च तक का जो विंटर शेड्यूल घोषित किया गया है उसमें इंदौर से कुल 136 उड़ानें संचालित होने लगेंगी, जो कि 20 शहरों को जोड़ेंगी। अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कुछ अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइटें हैं। हालांकि अभी आवश्यक कार्यों से ही लोग इन फ्लाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब चार महीने से अधिक समय से कैद लोग आने वाली छुट्टियों में देश के ही पर्यटन स्थलों पर जाने के इच्छुक हैं। सबसे अधिक दिल्ली के लिए 32 फ्लाइटें इंदौर से हो जाएंगी, उसके बाद बैंगलुरु के लिए 16, मुंबई के लिए 14, हैदराबाद के लिए 12, अहमदाबाद के लिए 10, तो रायपुर के लिए 8, चैन्नई के लिए 6, नागपुर, बैलगावी, किशनगढ़, कलकत्ता, गोवा, जयपुर के लिए 4-4 फ्लाइटें रहेंगी। वहीं चंडीगढ़, पुणे, उदयपुर, ग्वालियर, इलाहाबाद, लखनऊ और शिर्डी के लिए 2-2 फ्लाइटें मिलेगी। हालांकि इन फ्लाइटों में परिवर्तन भी होता रहता है। सबसे अधिक इंडिगो की 80 फ्लाइटें, गो एयर की 16, एयर एशिया की 12, वहीं एयर इंडिया, स्टार एयर, ट्रू जेट की 8-8 और विस्तारा की 4 फ्लाइटें रहेंगी। इनका टाइम टेबल अभी घोषित नहीं किया गया है। अभी धीरे-धीरे घरेलू उड़ानों की संख्या बढऩे के साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। हालांकि कई राज्यों की कोरोना गाइडलाइन के चलते परेशानी भी है। एयरपोर्ट पर हालांकि स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन भी करवाया जा रहा है और घरेलू यात्रियों पर मोबाइल एप के जरिए निगरानी रखी जाती है। आने वाले दिनों में लोग बड़ी संख्या में इन फ्लाइटों का इस्तेमाल करेंगे।

Share:

ट्रम्प ने फिर से कमला हैरिस को आड़े हाथों लिया

Thu Aug 13 , 2020
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अपनी नियमित प्रेस ब्रीफ़िंग में एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोई बाइडन और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई एशियाई अमेरिकी कमला हैरिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चंद महीनों पहले कमला हैरिस की सार्वजनिक निंदा करने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोई बाइडन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved