• img-fluid

    खराब मौसम के चलते भोपाल से डायवर्ट करना पड़ी उड़ानें

  • July 26, 2021

    भोपाल। राजधानी (Bhopal) और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से चल रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। खराब मौसम (bad weather) के कारण हवाई यातायात (air traffic) भी प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण बीते दो दिन से लगातार उड़ानें या तो निरस्त हो रही हैं, या फिर दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट की जा रही हैं। सोमवार को भी कई उड़ानें डायवर्ट की गईं।



    लगातार बारिश के कारण इंडिगो की दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान संख्या 6-ई 2393 सोमवार को अपने निर्धारित समय पर राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी। भोपाल के विमान क्षेत्र में आने के बाद भी इंडिगो के विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से उतरने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि सोमवार को सुबह से तेज बारिश हो रही थी और दृश्यता भी कम थी। इस उड़ान को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। यह उड़ान भोपाल आने के बाद वापस दिल्ली रवाना होती है। उड़ान डायवर्ट किए जाने से भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर मौसम ठीक होने का इंतजार करते रहे।
    काफी देर तक मंडराता रहा हैदराबाद से आया विमान

    हैदराबाद से भोपाल आकर प्रयागराज जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान को भी भोपाल में लैंड करने में परेशानी आई। यह उड़ान भोपाल विमानतल के आसपास कई बार चक्कर लगाकर वापस लौट गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से विमान को लैंड होने की अनुमति नहीं मिल सकी। मौसम खराब होने के कारण शाम की उड़ानें भी विलंब से भोपाल पहुंच सकती है। एयरलाइंस कंपनियों ने विमान से सफर करने जा रहे यात्रियों को पूछताछ करने के बाद बाद ही एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।

    Share:

    विधानसभा में हेलमेट पहनकर पहुंचे राजद विधायक, बोले- CM ने हमें पिटवाने के लिए बुलाए गुंडे

    Mon Jul 26 , 2021
    पटना। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र  सोमवार (26 जुलाई) को शुरू हुआ। इस दौरान विधानमंडल में सांकेतिक विरोध के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास और मुकेश रौशन हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने अपने साथ मेडिकल किट भी ले रखा था। राजद विधायक ने कहा कि सदन में आने से डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved