इंदौर। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद हवाई सफर में इजाफा हो रहा है और धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में 4 और नई उड़ानें शुरू होंगी। समर शेड्यूल 28 मार्च से शुरू होगा। मुंबई की दो उड़ानों के अलावा दिल्ली और त्रिवेंद्रम के लिए भी एक-एक उड़ान मिलेगी।
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एमपी चैप्टर के चेयरमेन टी.के. जोस के मुताबिक अब धीरे-धीरे उड़ानों के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले दिनों कुछ घरेलू उड़ानें शुरू की गई। वहीं अब समर शेड्यूल में भी 4 और नई उड़ानें इंदौर से शुरू होगी, जिसमें से दो मुंबई और एक-एक दिल्ली-त्रिवेंद्रम की रहेगी। हालांकि दिल्ली-मुंबई के लिए पूर्व में भी अन्य उड़ानें हैं, लेकिन त्रिवेंद्रम की उड़ान से केरल जाने वालों को काफी फायदा होगा। अभी धीरे-धीरे पर्यटन के हिसाब से भी लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved