इंदौर,विकाससिंह राठौर।
गर्मी (summer) की छुटिटयों (holidays) के कारण इन दिनों देश में पर्यटन (Tourism) बहुत बढ़ गया है, लेकिन इंदौर (indore) के पर्यटकों (tourists) की बात करें तो इस समय पर्यटक अंतरराष्ट्रीय यात्रा (international travel) के पसंदीदा स्थल माने जाने वाले दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसका खास कारण वहां बहुत ज्यादा गर्मी होना है। इसके बजाए पर्यटक ठंडे स्थानों पर जाना पसंद कर रहे हैं। इसे आसानी से इंदौर से संचालित होने वाली उड़ानों में देखा जा सकता है। इंदौर से दुबई और शारजाह की उड़ानों में जहां आने और जाने का टिकट 23 हजार में उपलब्ध है, वहीं देश में ही जम्मू जाने और आने का टिकट 33 हजार रुपए का है।
टिकट के कीमत देखकर यात्रियों से लेकर ट्रेवल एजेंट्स तक हैरान हैं। इंदौर से दुबई और शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सीधी उड़ानों का संचालन किया जाता है। आमतौर पर ये उड़ानें हमेशा पैक रहती हैं और अगर टिकट मिलती भी है तो एक ओर का टिकट ही 18 से 20 हजार तक में पड़ता है। लेकिन इस समय इन उड़ानों में यात्रियों का टोटा बना हुआ है। इसके कारण कंपनी न्यूनतम दरों पर टिकट बेचने पर मजबूर है। जिससे आने और जाने के टिकट 23 हजार में उपलब्ध हैं। दूसरी ओर इंदौर से देश के ज्यादातर डोमेस्टिक रुट्स पर इंडिगो की उड़ानें संचालित होती है। इन रूट्स की बात करें तो इस समय ठंडे स्थानों पर जाने वाले पर्यटकों के बढऩे के कारण जम्मू-कश्मीर के टूर पैकेज सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके कारण इंदौर से जम्मू के लिए चलने वाली एकमात्र उड़ान भी हाई डिमांड में है। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक ही कल इंदौर से जम्मू जाने वाली उड़ान का टिकट 17300 रुपए में उपलब्ध है, वहीं दो दिन बाद यानी 29 मई को वापसी का टिकट 16400 रुपए में है। इस तरह जम्मू जाने और आने के टिकट की कुल कीमत 33 हजार से ज्यादा है।
गोवा का टिकट भी 21 हजार का
देश में पर्यटकों की पहली पसंद कहे जाने वाले गोवा में भी इस समय काफी गर्मी है, इसके बाद भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक जा रहे है। इसके कारण गोवा के टिकट के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक कल गोवा जाने वाली उड़ान का टिकट 13 हजार और दो दिन बाद वापसी का 8 हजार रुपए का है। यानी गोवा आने जाने का टिकट ही 21 हजार रुपए का पड़ रहा है, जो लगभग दुबई और शारजाह के बराबर है।
इस समय देश में कश्मीर, हिमाचल और अंतरराष्ट्रीय टूर में यूरोप सबसे ज्यादा डिमांड में
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जा रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड है, जहां ठंडक और बर्फ होने के कारण काफी पर्यटक जा रहे हैं, साथ ही इस समय केदारनाथ यात्रा भी चल रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय टूर्स की बात करें तो यात्रियों को यूरोप के ठंडे देश सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इंदौर से यात्री दिल्ली-मुंबई होकर यहां जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved