img-fluid

भोपाल से दुबई-सिंगापुर के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

August 03, 2024

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए एयरपोर्ट (Airport) संबंधी एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां इंदौर (Indore) में इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) जाती हैं, वहां अब राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी यह सुविधा मिलने जा रही है. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport in Bhopal) में काफी समय से इसकी मांग उठाई जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा. इस एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी.

बता दें कि मिली जानकारी मुताबिक, भोपाल सांसद आलोक शर्मा की पहल पर केंद्रीय विमानन मंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है. मंत्री ने उनकी मांग मानते हुए इमिग्रेशन और कस्टम की सुविधाएं देने की मंजूरी दे दी है. अब अनुमान है कि अक्टूबर तक भोपाल से दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी.


बता दें कि भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि इमिग्रेशन चेक और कस्टम ड्यूटी की स्वीकृति हो गई है. अब जल्द ही भोपाल से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी. सांसद आलोक शर्मा ने दुबई और सिंगापुर की फ्लाइट्स के लिए केंद्रीय मंत्री नायडू को एक पत्र भी सौंपा है. उनकी मांग पर मंत्री ने उन्हें 2 महीने के अंदर फ्लाइट्स के चालू होने का आश्वासन दिया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक राजा भोज एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर की फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी.

इस नई सुविधा के साथ, यात्रियों को विदेश यात्रा करने में पहले से ज्यादा आसानी होगी. उन्हें अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे सीधे राजा भोज एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ान भर सकेंगे. इससे न केवल यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन के लिए भी नए अवसर खुलेंगे. यह कदम एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बनाएगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा.

Share:

मशहूर भरतनाट्यम कलाकार पद्म विभूषण यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन, कई बीमारियों से थीं पीड़ित

Sat Aug 3 , 2024
नई दिल्ली: मशहूर भरतनाट्यम कलाकार (Famous Bharatanatyam Artist) पद्म विभूषण यामिनी कृष्णमूर्ति (Padma Vibhushan Yamini Krishnamurti) अब हमारे बीच नहीं हैं. शनिवार, 3 अगस्त को उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में अंतिम सांस ली. यामिनी कृष्णमूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. यामिनी कृष्णमूर्ति के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved