नई दिल्ली। कोरोना काल में एक जगह से दूसरे शहर जाना बड़ा मुश्किल हो गया है। खासतौर पर हवाईयात्रा के लिए प्लेन की टिकट न मिलने से समस्या बढ़ गई है। इसी बीच ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip और लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल (JustDial) के एक-दूसरे से हाथ मिलाने से लोगों को राहत मिल सकती है। अब उन्हें फ्लाइट का टिकट बुक कराने में आसानी होगी। वे सिर्फ एक कॉल या मैसेज से सीधे रियल टाइम बुकिंग कर सकेंगे।
ईजमाई ट्रिप और जस्ट डायल के बीच फ्लाइट बुकिंग को लेकर समझौता किया गया है। इसके तहत EasyMyTrip जस्ट डॉयल पर सभी फ्लाइट बुकिंग के लिए एक्सक्लूसिव सर्विस प्रोवाइडर बन जाएगा। जिससे उसकी पहुंच बढ़ जाएगी। चूंकि जस्ट डायल एक लोकल सर्च इंजन है इसलिए इसके साथ हाथ मिलाने पर ट्रैवल एजेंसी को वहां मिलने वाली हवाई यात्रा की बुकिंग की सूचना उन्हें मिल जाएगी। इससे बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही लोगों को भी एक ही प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।
इस बारे में जस्ट डायल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (Chief Product Officer) विशाल पारिख ने कहा, “हम जस्ट डायल में अपने उपयोगकर्ताओं को एक स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करने में विश्वास करते हैं और ईज माई ट्रिप के साथ सहयोग से हम अपने ग्राहकों को बिना रुकावट के बेहतर सेवा दे पाएंगे।
वहीं इस बारे में ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ने जारी किए गए एक बयान में कहा, EaseMyTrip सीधे API इंटीग्रेशन के तहत यह सुविधा मुहैया कराएगी। इसके तहत रियल टाइम बुकिंग हो सकेगी। इससे जस्ट डायल पर हवाई यात्रा की बुकिंग के लिए आने वाली रिक्वेस्ट यहां ट्रांसफर हो जाएगी। इससे लोगों का समय बचेगा, साथ ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved