img-fluid

Flight Suspend: इस दिन 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें क्‍या है कारण?

September 23, 2022

नई दिल्‍ली: देश के दूसरे सबसे व्‍यस्‍त हवाईअड्डे को अगले महीने 6 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा. मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस का काम होने की वजह से सभी उड़ानों को निलंबित रखा जाएगा. निजी एयरपोर्ट संचालक ने ये जानकारी दी है.

एयरपोर्ट ऑपरेटर अडाणी समूह के अनुसार, 18 अक्‍तूबर 2022 को मुंबई एयरपोर्ट के दोनों इंटरसेक्टिंग रनवे की मरम्‍मत की जाएगी. इसके मुख्‍य रनवे 9/27 और दूसरे रनवे 14/32 से रोजाना करीब 800 उड़ानें संचालित की जाती हैं. इतनी बड़ी संख्‍या में विमानों की आवाजाही के मामले में मुंबई एयरपोर्ट दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद दूसरे नंबर पर आता है.

कब बंद रहेगा एयरपोर्ट
अडाणी समूह ने बताया कि 18 अक्‍तूबर को रनवे की मरम्‍मत का काम चलने से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रनवे को बंद रखा जाएगा. यह हर साल मानसून के बाद रनवे की होने वाली मरम्‍मत का हिस्‍सा है, ताकि बारिश में आई खराबी को दोबारा ठीक किया जा सके. मरम्‍मत के दौरान रनवे 14/32 की एज लाइट को भी ठीक किया जाएगा और एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट को अपग्रेड भी किया जाएगा.


यात्रियों पर क्‍या असर
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि रनवे बंद होने के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए पहले ही सभी उड़ानों को री-शिड्यूल किया जा चुका है. इससे मेंटेनेंस के दौरान उड़ानें प्रभावित होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. 18 अक्‍तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच की सभी उड़ानों को इससे पहले या इसके बाद के किसी समय के लिए री-शिड्यूल कर दिया गया है. इससे यात्रियों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी.

9 करोड़ यात्रियों की क्षमता
मुंबई एयरपोर्ट से देश में दूसरी सबसे ज्‍यादा उड़ानों संचालन किया जाता है. यह एयरपोर्ट जब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करता है तो सालाना 9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही को हैंडल कर सकता है. कोरोना महामारी के बाद उड़ानों पर रोक लगने से इसमें भारी कमी आई थी, लेकिन अब दोबारा यात्रियों की संख्‍या बढ़ने लगी है. मुंबई एयरपोर्ट पर 17 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 1,30,374 पैसेंजर्स आए, जो कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्‍यादा है.

Share:

Return Monsoon- बारिश से कई राज्‍य तरबतर! 24 घंटों के लिए IMD का अलर्ट जारी!

Fri Sep 23 , 2022
नई दिल्‍ली। देश के कई राज्‍यों में मानसून विदाई से पहले फिर से तरबतर कर रहा है। मध्‍यप्रदेश, उत्‍तरप्रदेश राजस्थान समेत देश की राजधानी दिल्‍ली सहित कई हिस्सों में लगातार बारिश (Rain) हो रही है और यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस (Delhi-Gurugram Express) पर बारिश के चलते जााम की स्थिति बनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved