• img-fluid

    तूफान यास के कारण कोलकाता और भुवनेश्वर में उड़ान सेवा रोकी गई

  • May 26, 2021
    नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘yas’) के कारण खतरे की आशंका को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) से आज की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। कोलकाता से शाम 7.45 बजे तक न तो कोई विमान उड़ान भरेगा और न ही लैंड करेगा।
    इसके पहले ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से भी कल देर रात 11 बजे से सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इन दोनों जगहों पर हरेक सिविल और कार्गो विमान के संचालन पर ये रोक लगाई गई है। कोलकाता में शाम 7:45 बजे के बाद परिस्थितियों को देखते हुए उड़ान सेवा शुरू करने या स्थगित रखने का फैसला लिया जाएगा। वहीं भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर कल भी उड़ान सेवा संचालित नहीं की जाएगी।

    माना जा रहा है कि ये चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘yas’) ओडिशा के धामरा पोर्ट और बालासोर के बीच लैंडफॉल (Landfall) करेगा। तूफान की तीव्रता की आशंका को देखते हुए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में मछुआरों की नौकाओं के समुद्र में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। मछुआरों पर लगाई गई रोक तूफान की तीव्रता खत्म होने और समुद्र के शांत होने तक जारी रहेगी। 
    इस बीच भारतीय वायुसेना ने भी राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की टीम को मदद करने के लिए अपनी ओर से तैयारी कर ली है। वायु सेना ने अपने सी-130 और एएन-32 को एनडीआरएफ की मदद करने और दुर्गम इलाकों से पीड़ित लोगों को निकालने के काम में लगाया है।

    Share:

    सड़क हादसों को कम करने सरकार करवा रही टायरों की डिजाइन में बदलाव

    Wed May 26 , 2021
    नई दिल्‍ली। टायर स्लिप होने या गरम होकर फटने की वजह से होने वाले सड़क हादसों (Road Accidents) को कम के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) टायरों की डिजाइन (design) में परिवर्तन कराने जा रहा है. इससे लिए टायर (tire) के परफार्मेंस के मानक तय (Performance standards set) कर दिए गए, इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved