इंदौर। देश (India) के कई शहरों में भारी बारिश (Heavy rain) के चलते आम जनजीवन से लेकर हवाई यातायात (air traffic) तक प्रभावित हो रहा है। इसके कारण ऐसे शहर भी प्रभावित हो रहे हैं, जहां ज्यादा बारिश नहीं है। कल ऐसे ही इंदौर (Indore) आने और जाने वाली 20 उड़ानें तय समय से एक से चार घंटे तक देरी से आई व गई। इसके कारण सुबह से लेकर रात तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट (airport) पर हंगामा भी किया।
10 शहरों की 20 उड़ानें हुईं लेट
अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह से रात तक कुल 10 शहरों की 20 उड़ानें लेट रहीं। इनमें सबसे ज्यादा मुंबई की उड़ानें थीं। इसके साथ ही पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, लखनऊ, शिर्डी और जयपुर की उड़ानें शामिल थीं। ये उड़ानें इंडिगो एयर लाइंस, एलायंस एयर, विस्तारा एयर और एयर इंडिया की थीं। यानी लगभग सभी एयर लाइंस की उड़ानें लेट हुईं और सुबह से देर रात तक यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved