• img-fluid

    वायु सेना के लड़ाकू विमान Mig-21 की उड़ान पर रोक, 50 जेट ग्राउंडेड

  • May 21, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वायुसेना (Air Force) के MIG-21 विमानों के लगातार हादसाग्रस्त (crash struck) होने के बाद पूरे बेड़े की उड़ान पर अभी रोक (flight entire fleet suspended) लगा दी गई है. हालांकि यह रोक स्थायी तौर पर नहीं है. हाल ही में 8 मई को राजस्थान के हनुमान गढ़ में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 fighter aircraft) रुटीन शॉर्टी के दौरान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ. इस हादसे में तीन महिलाओं की चली गई थी. दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में कामयाब रहे लेकिन उन्हें भी चोट आई थी।

    इस घटना के बाद अब वायसेना ने मिग 21 विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है. वायुसेना ने कहा है कि हनुमान गढ़ में हुए हादसे की वजहों का पता लगने तक मिग विमान उड़ान नहीं भरेंगे।


    2025 तक किया जाना है रिटायर
    फिलहाल एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं. हर स्क्वाड्रन में 16 से 18 एयरक्राफ्ट होते हैं. इस हिसाब से लगभग 50 मिग-21 सर्विस में हैं। इन्हें 2025 तक रिटायर किया जाना है. सिंगल इंजन वाला ये सुपरसोनिक फाइटर जेट पिछले 16 महीने में 7 बार क्रैश हो चुका है, जिसमें एयरफोर्स के पांच होनहार पायलट्स की जान जा चुकी है।

    मिग को कहा जाता है उड़ता ताबूत
    रूस में बना मिग-21 विमान पहली बार 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ था. तब से आज तक एयरफोर्स को 872 विमान मिले जिसमें से करीब 500 विमान क्रैश हो चुके हैं। इन हादसों में 200 से ज्यादा पायलट्स और 56 आम लोगों को जान गंवानी पड़ी. यही वहज है कि इसे उड़ता ताबूत और विडो मेकर के नाम से पुकारा जाता है।

    अभी भी सेवा में क्यों है मिग-21
    1990 के दशक के मध्य में रिटायर होने के बावजूद इसे बार-बार अपग्रेड किया जाता रहा है. अक्टूबर 2014 में वायुसेना प्रमुख ने कहा था कि पुराने विमानों को सेवा से हटाने में देरी से भारत की सुरक्षा को खतरा है क्योंकि बेड़े के कुछ हिस्से पुराने हो चुके हैं।

    दरअसल, नए लड़ाकू विमानों को शामिल करने में देरी हो रही है. यही कारण है कि मिग 21 अपनी सेवानिवृत्ति की बाद भी भारतीय वायु सेना को अपनी सेवा दे रहा है।

    Share:

    खापों की महापंचायत आज, पहलवानों बोले- 'फैसला हुआ तो देश के लिए अच्छा नहीं होगा'

    Sun May 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर (jantar mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) लगातार जारी है. प्रदर्शन की आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा (Haryana) में रविवार (21 मई) को सभी खापों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved