img-fluid

1266 करोड़ के पेप्सिको प्लांट में बनेंगे फ्लेवर, 22 एकड़ में निर्माण शुरू

April 16, 2024

  • महाकाल लोक के बाद उज्जैन के चल रहे कायाकल्प में अब अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी का भी तगड़ा निवेश

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय जानी-मानी कम्पनी पेप्सिको द्वारा देश का दूसरा अपना सबसे बड़ा फ्लेवर निर्माण का प्लांट उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए एमपीआईडीसी ने 22 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई है, जिस पर प्लांट के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। 1266 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश पेप्सिको द्वारा इस प्लांट के निर्माण पर किया जा रहा है, जहां पर पेप्सिको के पेय पदार्थों के फ्लेवरों का निर्माण होगा। महाकाल लोक के बाद उज्जैन का जो तेजी से कायाकल्प हो रहा है उसमें पेप्सिको के अलावा अमूल सहित कई बड़े प्लांट तो आ ही रहे हैं, वहीं ताज सहित कई बड़ी होटलों के भी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। पेप्सिको के अलावा अमूल सहित कई अन्य बड़ी कम्पनियों के प्लांट भी उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में आ रहे हैं।


पिछले दिनों देवास रोड पर विकसित इस औद्योगिक क्षेत्र का प्रधानमंत्री ने ही वर्चुअली लोकार्पण किया था। 458 हेक्टेयर पर यह औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। एमपीआईडीसी उज्जैन के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर के मुताबिक अभी जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको ने भी अपने प्लांट के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया है। 22 एकड़ उपलब्ध कराई गई जमीन पर 1266 करोड़ रुपए के बड़े निवेश के साथ यह प्लांट स्थापित हो रहा है, जिसमें कम्पनी के जो शीतल पेय हैं उनके फ्लेवरों का निर्माण किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित हो रहा है। अभी फिलहाल लगभग 40 इकाइयों को साढ़े 300 हेक्टेयर से अधिक जमीनों का आबंटन किया जा चुका है और लगभग साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। इससे 11 हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार और इससे कई गुना अप्रत्यक्ष रोजगार भी हासिल होगा। सिम्बायोटिक लाइफ, कर्नाटक एंटी बायोटिक, यशोदा लीलन, श्रीनिवास फार्मा, आशीर्वाद पाइप सहित कई अन्य बड़ी कम्पनियों द्वारा निवेश किया जा रहा है। उज्जैन में पेप्सिको देश का अपना दूसरा फ्लेवर निर्माण का यह प्लांट स्थापित कर रही है और पेप्सिको इंडिया और साउथ एशिया सीईओ जागृत कोटेचा का कहना है कि मध्यप्रदेश की सरकार ने काफी सहयोग किया है, जिसके चलते यह प्लांट उज्जैन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

Share:

आज निगम कमिश्नर की बैठक में सारे अफसर पहुंचेंगे ड्रेस कोड में

Tue Apr 16 , 2024
पिछली बैठक में अफसरों को ड्रेस कोड में आने की दी थी हिदायत इंदौर। नगर निगम के कई अफसरों को अब बैठकों के दौरान ड्रेस कोड में आना पड़ेगा। आज होने वाली बैठक में कई अफसर ड्रेस कोड में ही पहुंचेंगे, क्योंकि पिछली बैठक के दौरान निगम कमिश्नर ने अफसरों को ड्रेस कोड में आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved