मुंबई. दक्षिण मुंबई (Mumbai) के बायकुला (Byculla) इलाके में 57 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग (Mumbai 57 storey building) में आधी रात को भयानक आग (Fire) लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (fire brigade) को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया.
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. फ्लैट से आग की लपटें उठ रही थीं और धुआं पूरी इमारत में फैल चुका था. इस घटना के बारे में जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही फायर टीम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए. गनीमत रही कि आग किसी दूसरे फ्लैट तक नहीं पहुंची. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि आग पर 2:45 बजे काबू पा लिया गया. आग 10वीं मंजिल के फ्लैट तक ही रही, लेकिन पूरी मंजिल पर धुआं भर गया.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे हो सकते हैं. आग बुझाने में नौ दमकल गाड़ियां और अन्य दमकल वाहन शामिल थे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. टावर की 10वीं मंजिल पर फ्लैट में संदिग्ध तरीके से शॉर्ट-सर्किट के बाद आग लगी. फिलहाल इस घटना के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved