• img-fluid

    फ्लैग मार्च और अमित शाह की बैठक… मणिपुर में शांति बहाली के लिए एक्शन में सरकार

  • November 18, 2024

    मणिपुर: मणिपुर (Manipur) में शांति बहाले के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एक्शन में दिखाई दे रही है. मणिपुर हिंसा पर आज गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में अमित शाह (Amit Shah) की अहम बैठक (Important Meeting) है. वहीं, इंफाल में भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है. इस मार्च के जरिए शांति बनाने की कोशिश की जा रही है. तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लगा हुआ है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई है, सुरक्षाकर्मियों जबरदस्त तैनाती. वहीं, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

    भारतीय सेना और स्पीयर कोर की असम राइफल्स इकाइयों ने सुरक्षाबलों के साथ इंफाल के संजेनथोंग, खुरई लामलोंग ब्रिज, थोंगजू ब्रिज, कोइरेंगेई, कांगला वेस्टर्न गेट, केशमपट, चुंगथम, सलाम मयाई लीकाई, कोंथूजाम, मयांग इम्फाल, हियांगथांग, नाम्बोल, मंत्रिपुखरी, बाबूपारा, वांगजिंग, थौबल और लिलोंग के इंफाल पूर्व, इंफालल पश्चिम और थौबल जिलों में फ्लैगमार्च किया है.


    वहीं, मणिपुर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के साथ आज बुलाई गई बैठक में मुख्य एजेंडा ये समीक्षा करना कि है गृह मंत्री द्वारा केंद्रीय बलों की बुलाई गई आपातकालीन बैठक के दौरान जो निर्देश दिए गए थे, उनका क्रियान्वयन जमीन पर हुआ है या नहीं. इस बैठक में पूर्वोत्तर संबंधित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर, रॉ प्रमुख और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों से एक साथ वार्ता का खांका भी किया तैयार जाएगा.

    गृह मंत्री की लगातार दूसरे दिन बैठक हो रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के हालात की समीक्षा कर चुके हैं और राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दे चुके हैं. मणिपुर हिंसा को लेकर कल गृह मंत्री अमित शाह ने अपना महाराष्ट्र दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था. हिंसा के बीच सरकार को सहयोग दे रही नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया. एनपीपी का आरोप है कि बीरेन सिंह सरकार संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से नाकाम रही है.

    Share:

    पटाखे जलाने से रोका तो भड़क गया बाराती, दुल्हन के भाई समेत 9 को कार से कुचला

    Mon Nov 18 , 2024
    दौसा: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शादी (Marriage) की खुशियां उस वक्त मातम (Mourning) में बदल गईं जब बाराती (Baraati) ने दुल्हन पक्ष के 9 लोगों पर कार (Car) चढ़ा दी. वो पटाखे जला रहा था, तभी दुल्हन (Bride) का चचेरा भाई (Brother) पीछे से कार लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved