• img-fluid

    गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ ध्वजारोण

  • January 28, 2023

    • राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए-छात्रों को मिठाई वितरित की गई

    उज्जैन। देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को शहर में उत्सव का माहौल रहा और स्कूलों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और समाजजनों ने ध्वजारोहण कर मिठाईयाँ बांटकर खुशी मनाई। इस दौरान देशभक्तिपूर्ण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

    अच्युतानंद गुरु अखाड़ा में हुआ झंडावंदन
    गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यामशाला न्यास पर प्रात: 8 बजे समाजसेवी भरत मित्तल के मुख्य आतिथ्य में झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम टेलर, संजय पालीवाल, विनय बाफना, उमेश वागले, सुरेश दुश्यानी, सोनू चौधरी, सचिन चौधरी, बबलू चौधरी, आशीष जैन, शैलेंद्र, राम मीणा, डॉ. अजीत गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। झंडा वंदन पश्चात राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया तथा पर विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई।

    बच्चों को आवश्यक सामग्री बाँटी
    नवकार सेवा संस्थान ग्रुप ने स्कूल के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। झंडा वन्दन के बाद बच्चों को आवश्यक सामग्री भेंट की। इस मौके पर आशा सेठिया, श्वेता भंडारी, शकुंतला मारू, मंजुला जैन, ममता दाता, अंजू सुराणा, नीना सरार्फ, सीमा दुग्गड़, रश्मि जैन, राजप्रभा, श्वेता चोपड़ा, भारती चोपड़ा, प्रमिला चोपड़ा, सेजल जैन, स्मिता जैन, नीता जैन, मोना गावड़ी, परिधि दाता आदि उपस्थित रहे। जानकारी सारिका मारू ने दी।

    शास. विद्यालय खलाना में मना गणतंत्र दिवस
    शा.प्रा.एवं मा.विद्यालय खलाना में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच बहादुर सिंह कुशवाह, अध्यक्षता हाकमसिंह पटेल थे। इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया। सर्व प्रथम प्रभातफेरी निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन दुर्गेश खत्री ने किया। आभार बाबूलाल देपन ने माना। कार्यक्रम में अनिसा खान, रश्मि शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट जोसफ स्कूल में नर्सरी से लेकर मिडिल क्लास के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और देश प्रेम से सराबोर प्रस्तुति पेश की। महिला सशक्तिकरण, देश का विकास पर प्रस्तुति के मुख्य केंद्र रहे। संचालन स्कूल की कोऑर्डिनेटर गुलनाज खान ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य करुणा शुक्ला और सौरभ शुक्ला ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।


    शा. उ.मा.वि. दौलतगंज को मिला दूसरा स्थान
    गणतंत्र दिवस के मौके पर शासकीय शालिग्राम तोमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दौलतगंज में डॉ. योगेश्वरी राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुश्री सीमा ओगरा और शुभम सत्यप्रेमी के निर्देशन में दशहरा मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। प्राचार्य राजेंद्र पुरोहित के साथ टीम ने मंच से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से ट्रॉफी ग्रहण की। डॉ. पल्लवी मैवाल, डॉ. मनीषा राठौर और निशा उथरा ने टीम के प्रदर्शन में सहयोग प्रदान किया।

    शास्त्री नगर मैदान पर फहराया तिरंगा
    26 जनवरी को शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब एवं जयसिंह दरबार सेवा समिति द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में झोन अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहर, कमलेश जटिया, पं राजेन्द्र शर्मा, दिल्लु पहलवान, कैलाश प्रजापत, राजेन्द्र झालानी, राजकुमार बंशीवाल, आशिमा गोरव सेंगर सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। इस दौरान पुष्कर पब्लिक हॉयर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। 2 इधर गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का संयोग पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इस खास दिन उस सुखद संयोग को हमेशा की भांति अनूठे एवं अलग अंदाज के साथ मनाया। माँ वीणा वादिनी सरस्वती की पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर राष्ट्रध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय विजय उद्घोष के बाद मार्चपास्ट के द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में शरद शर्मा, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर संजय सक्सेना, संजीव जैन उपस्थित थे।

    लोटस हॉस्पिटल में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस मना
    बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस लोटस हॉस्पिटल फ्रीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती के पूजन पश्चात अतिथियों व लोटस हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्टॉफ ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजदीप बग्गा, अनिल जोनवाल सब इस्पेक्टर आईजी कार्यालय, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. साधना दुबे, डॉ. शरद गोवा, डॉ. अनिल भडाला, लोटस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण पंड्या प्रमुख रूप से मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत डॉ. नरेंद्र नायक, जान्हवी गोयल, निखिल गोठवाल, अनिरुद्ध नाहर, लखन प्रजापति, अमित दुबे, अर्जुन परिहार ने किया।

    दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ने किया ध्वजारोहण
    दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा फव्वारा चौक स्थित उद्यान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उज्जयिनी मेन, आदिनाथ, सीनियर सिटीजन, सम्यक, क्रिएटिव एवं अरिहंत सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
    2 अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर झंडा वंदन किया गया। न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया के बाकी देशों से भारत का लोकतंत्र श्रेष्ठ भी है। अग्रवाल धर्मशाला मोदी की गली पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यास के सचिव शैलेश मित्तल, दीपक मित्तल, महेश अग्रवाल, जगदीशचंद्र गोयल, राजेश अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, शर्मिला गुप्ता मौजूद रहे।

    Share:

    महाशिवरात्रि पर हर दर्शनार्थी को पानी की बोतल देंगे

    Sat Jan 28 , 2023
    दो किलोमीटर तक बिछेगा कारपेट-कल हुई मंदिर समिति की जरूरी बैठक उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आम दर्शनार्थियों को आसानी से दर्शन हो सके इसके लिए कल मीटिंग हुई और बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मिनरल पानी की बोतल दी जाएगी, वहीं कारपेट बिछाए जाएँगे। यह निर्णय कल कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved