• img-fluid

    इस गांव में आजादी के 75 साल बाद पहली बार हुआ ध्वजारोहण

  • January 26, 2023

    नारायणपुर: आज हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहे हैं. पूरे देश में हर्षोल्लास से पर्व मनाया जा रहा है. हर स्थान में ध्वजारोहण (flag hoisting) कर लोग देश की आजादी के नायकों और अपने इन 73 साल के सफर को याद कर रहे हैं. लेकिन, क्या आपको पता है छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur of Chhattisgarh) में एक ऐसा इलाका भी है. जहां आजादी के 75 साल बाद तिरंगा झंडा फहराया गया है. आइये जानते हैं क्यों?

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ (Abujhmar in Narayanpur district) इलाके में एक गांव है जिसका नाम है ढोंडरी बेड़ा. इस स्थान में आजादी के 75 साल बाद पहली बार ध्वजारोहण किया गया है और घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के ढोंडरीबेड़ा में पहली बार शान से तिरंगा लहराया.


    आइटीबीपी की 53 वी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने 74वें गणतंत्र दिवस पर ढोंडरीबेड़ा पुलिस कैंप पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर भारत माता के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. पुलिस कैंप खुलने के बाद इस घोर नक्सल प्रभावित इलाके में पहली बार ग्रामीणों ने ध्वजारोहण होता देखा और भारत माता के जयकारे लगाए.

    नारायणपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के ढोंडरीबेड़ा में आजादी के बाद पहली बार 74वें गणतंत्र पर आइटीबीपी और जिला पुलिस के जवान भी ध्वजारोहण कर काफी खुश हैं. वो यहां के ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत कर विकास करने की बात कह रहे हैं.

    ये इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. इसे पहले कभी इस इलाके में नक्सल दहशत के चलते ध्वजारोहण नहीं किया जाता था. लेकिन, दो माह पहले पुलिस कैंप खुलने के बाद इलाके में सड़क पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसके बाद से क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ सभी सुविधाएं मिली, जिससे काफी हद तक नक्सलियों का प्रभाल कम हुआ.

    Share:

    मध्यप्रदेश की इन 4 हस्तियों को मिला पद्म अवार्ड, जानिए कौन है यह

    Thu Jan 26 , 2023
    भोपाल: गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर हुई पद्मश्री पुरूस्कारों (Padma shri award) की घोषणा में इस बार एमपी राज्य (Madhya Pradesh State) के चार लोगों को पुरूस्कार से नवाजे जाने की घोषणा हुई है. आपको बता दें कि ये पुरूस्कार कला (Art) और स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में अच्छा योगदान करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved