• img-fluid

    बायपास की नालियों पर पहली बार लगाए जा रहे फिक्स कवर

  • March 04, 2024

    चोरी रोकने के लिए एनएचएआई कर रही नया प्रयोग

    इंदौर। इंदौर बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे (Indore-Dewas six lane highway) पर जगह-जगह बनाई गई नालियों को कवर करने का काम एक बार फिर शुरू किया गया है। 45 किलोमीटर लंबी दोनों सडक़ों पर बरसाती पानी के निकास के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में नालियां बनी हैं, लेकिन कई जगह ढक्कन गायब हो गए हैं या टूट चुके हैं। अब दोनों तरफ पूरी लंबाई में नालियां फिक्स ढक्कनों से कवर की जा रही हैं।


    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) इस बार नया प्रयोग करते हुए ऐसे ढक्कन बनवा रही है, जिन्हें न तो आसानी से उठाया जा सकेगा, न ही भारी वाहन चढऩे से वे टूटेंगे। बीते वर्षों में पहले भी विभाग ढक्कन लगाने में काफी राशि खर्च कर चुका है, लेकिन हर एक-दो साल में इनके टूटने या चोरी होने की घटनाएं होने से बार-बार इन पर राशि खर्च करना पड़ती है। अफसरों का कहना है कि अब ऐसे ढक्कन लगाए जा रहे हैं, जिन्हें निकालना या तोडऩा आसान नहीं होगा। कई जगह ढक्कनों पर स्लैब डालकर उन्हें कवर किया जा रहा है। इससे उनका वजन और क्षमता, दोनों बढ़ गई है। कवर करने से पहले यथासंभव नालियों की सफाई भी की जा रही है, ताकि आगामी मानसून सीजन में बरसाती पानी आसानी से बह सके। ये नालियां मुख्य रूप से फ्लायओवर, अंडरपास और सर्विस रोड व मुख्य मार्ग के बीच स्थित हैं। ढक्कन गायब होने से रात में वाहन चालक नालियां देख नहीं पाते, जिससे उनके वाहन नालियों में गिर जाते हैं और जान-माल का नुकसान होता है। अफसरों का कहना है कि अप्रैल अंत तक इंदौर बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे पर स्थित नालियां कवर कर दी जाएंगी।

    मेंटेनेंस के ठेके में ही यह काम भी शामिल
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि विभाग ने दो साल के लिए दोनों सडक़ों के मेंटेनेंस का ठेका निजी कंपनी को सौंपा है। 78 करोड़ रुपए के एवज में कंपनी को मुख्य मार्ग, सर्विस रोड, अंडरपास, जंक्शन, नालियों की सफाई का काम करना है। इसमें नालियां कवर करने का भी काम शामिल है।

    Share:

    300 से ज्यादा परिवार मिले चौराहों पर भीख मांगते, अब कंट्रोल रूम से भी रखेंगे निगाह

    Mon Mar 4 , 2024
    26 लोगों ने दी भिक्षावृत्ति की जानकारी भी, हजार रुपए का किया है पुरस्कार घोषित, 112 बच्चों को कराया मुक्त, अब गठित दल में पुलिस भी रहेगी इंदौर। इंदौर को भिक्षामुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी समीक्षा कल कलेक्टर आशीष सिंह ने की। साथ ही तय किया कि जो 7 दल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved