• img-fluid

    सड़क ठीक करो नहीं तो दो पुलिस थानों को बम से उड़ा देंगे

  • June 29, 2021

    जौनपुर। यूपी (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में डी-33 गैंग (D-33 Gang)द्वारा जिले के दो थानों को उड़ाने की धमकी (Threat to blow up two police stations) से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सुरेरी थाने (Sureri police station) के गेट और बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा किया गया. इसमें जौनपुर के सुरेरी थाना को उड़ाने की धमकी लिखी गई है.

    डी-33 गैंग (D-33 Gang) की जौनपुर जिले में एंट्री ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. धमकी में कहा गया है कि जल्द ही सड़क को ठीक करवा दिया जाए, नहीं तो थाने को उड़ा दिया जाएगा. दोपहर बाद जब इस नोटिस को लोगों ने पढ़ा तो उनके होश उड़ गए. हालांकि, सुरेरी थाने के गेट पर चस्पा नोटिस में थानों को उड़ाने की धमकी के पीछे जो कारण लिखा गया था, उसे पढ़कर यह लगता है कि किसी खुराफाती व्यक्ति के दिमाग की उपज भी हो सकती है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.



    दरअसल, जो नोटिस चस्पा किया गया, उसमें लिखा गया है कि श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय, आपसे विनम्र निवेदन है कि कठवतिया जाने वाली सड़क खराब है. इस कारण इमरजेंसी एंबुलेंस और मोटर साइकिल, वाहनों को आने-जाने में काफी समय लगता है और परेशानी होती है. इसलिए इस सड़क का काम अक्टूबर तक दुरुस्त किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो रामपुर थाना कठवतियां रोड के अंतर्गत आने वाले सुरेरी थाने को उड़ा दिया जाएगा.’

    नोटिस में यह भी लिखा गया है कि आप चाहें तो इसे धमकी समझो या विनती. आप इस घोषणा को डीएम तक भी पहुंचा दें. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने इस तरह का काम किया है. जिस किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा काम किया गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

    Share:

    ड्रैगन के खिलाफ भारत सख्त, चीन सीमा पर बड़े स्तर पर की सैनिकों की तैनाती

    Tue Jun 29 , 2021
      नई दिल्ली। भारत (India) और चीन (China) के बीच करीब सवा साल से चल रहा सीमा विवाद (India-China Border Dispute) अभी थमता नहीं दिख रहा है. अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत (India) ने चीनी सीमा से सटे इलाकों में करीब 50 हजार सैनिकों (50 Thousand Troops) की तैनाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved