img-fluid

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

November 19, 2023


चूरू । चूरू में (In Churu) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस सरकार के 5 साल (Five Years of Congress Government) एक-दूसरे को रन आउट करने में (In Running Out Each Other) बीत गए (Were Spent) ।


मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर… ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं । कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।

मोदी ने कहा ये वीर धरा है, जहां के बेटों का शौर्य पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।ऐसी भूमि की संतानों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां के वीरों को वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने दशकों तक लटकाया, भटकाया, अटकाया और खूब तरसाया। उन्होंने कहा कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता हैं, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है। कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे।

पीएम बोले भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है।चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे।आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।

Share:

बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग फिर दोहराई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

Sun Nov 19 , 2023
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की (‘Special State Status’ to Bihar) मांग (Demand for Giving) फिर दोहराई (Again Reiterated) । इस मांग को पूरा किए जाने और नहीं किए जाने को लेकर बहस, चर्चा भी होती रही है। वैसे, वर्षों पुरानी मांग को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved