वाशिंगटन। अमेरिका (America) के इंडियानापोलिस प्रांत (Indianapolis Province) के मंसी शहर में छह साल के बच्चे ने घर में सो रही अपनी पांच साल की बहन को सिर में गोली मार दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बच्चे के मां-बाप को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
घटना के बाद 28 साल के जैकब ग्रेसन व उनकी 27 साल की पत्नी किंबर्ली ग्रेसन हतप्रभ रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैकब व किंबर्ली को गिरफ्तार कर लिया। मंसी की उप पुलिस प्रमुख मेलिसा क्रिसवेल ने बताया कि बच्ची की मौत के मामले में माता-पिता यानी जैकब ग्रेसन व किंबर्ली ग्रेसन को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved