जामनगर. गुजरात (Gujarat) के जामनगर में कोरोना से पांच साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची को कोरोना (corona) के हल्के सिम्प्टम थे. बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद उसे जामनगर के गुरु गोबिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. गुजरात में करीब 100 दिनों के बाद कोरोना से पहली मौत हुई है.
बच्ची की मौत के बाद उसके पिता को होम आइसोलेट (home isolate) किया गया है. वहीं बच्ची का सैंपल XE वैरिएंट जांच के लिए के गांधीनगर भेजा गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात में XE वैरिएंट का मिल चुका है मरीज
बता दें कि गुजरात में कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज मिल चुका है. मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले मरीज में XE वैरिएंट की करीब एक महीने के बाद पुष्टि हुई थी. कोरोना पॉजिटिव होने के एक हफ्ते बाद तक उसकी स्थिति ठीक थी लेकिन एक महीने बाद आई रिपोर्ट में XE वैरिएंट की पुष्टि हुई थी.
नए वैरिएंट पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
हिंदुजा अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर, खार में क्रिटिकल केयर के सलाहकार डॉ. भारेश डेढिया के मुताबिक, XE हाइब्रिड स्ट्रेन का मेडिकली रूप से कोई भी इस वैरिएंट के बीच अंतर नहीं कर सकता. ऐसा लगता है कि नया सब-वैरिएंट XE, ओमिक्रॉन के सभी लक्षणों के ही समान है. यह आमतौर पर हल्का है और बहुत गंभीर भी नहीं है. यह ध्यान रखना चाहिए कि XE वैरिएंट लगभग 3 महीने से मौजूद है और अभी तक ओमिक्रॉन की तरह पूरी दुनिया में नहीं फैला है. इसलिए कहा जा सकता है कि यह कोई अलग वैरिएंट नहीं है, बल्कि ओमिक्रॉन के ही समान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved