• img-fluid

    बदमाश बॉबी के घर की पांच महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

  • January 03, 2021

    • मकान तोडऩे की कार्रवाई के दौरान निगमकर्मी से की झूमाझटकी

    भोपाल। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दर्जनों अपराध कर चुके हनुमानगंज थाने के लक्ष्मीटॉकीज में रहने वाले कुख्यात बदमाश बॉबी उर्फ अहमद शाह के घर की पांच महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पांचों महिलाएं कल जब प्रशासनिक अमला पुलिस और निगम का अतिक्रमण दल लेकर मकान तोडऩे पहुंचा तो महिलाओं ने मकान से सामान नहीं निकालने दिया। कार्रवाई को रुकवाने के प्रयास में निगमकर्मी के साथ जमकर बदसलूकी की। पुलिस ने किश्वर, शादाब बानो, अरशी, तरकीम व असरा बी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा लगाई है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि कुख्यात बदमाश बॉबी के खिलाफ भोपाल में करीब तीन दर्जन अपराध दर्ज हैं। वह अड़ीबाजी के एक मामले में फ रार चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम भी घोषित कर रखा है। इतना ही नहीं वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, मप्र और महाराष्ट्र में कई गंभीर मामले चल रहे हैं। ज्ञात हो कि कल लक्ष्मी टॉकीज के पास कुख्यात बदमाश बॉबी उर्फ अहमद शाह उर्फ आफ रीन का दो मंजिला मकान कल प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। मकान की कीमत करीब दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस उसकी तलाश कर ही है। फि लहाल वह फ रार चल रहा है।

    Share:

    अब 12 सूत्रों से चलेगी सरकार

    Sun Jan 3 , 2021
    मुख्यमंत्री ने अफसरों और मंत्रियों से अहंकार में न रहे, जनता की भलाई करें स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सरकार की प्राथमिकता में शामिल भोपाल। प्रदेश में सरकार अब 12 सूत्रों के आधार पर ही चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल में पहली बार अफसरों और मंत्रियों को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए संबोधित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved