इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पांच ट्रक पौधों की खेप और आई शाम तक 11 ट्रक और आएंगे

इंदौर। 51 लाख पौधे शहर के अलग अलग स्थानों पर लगाए जाने के लिए कई शहरों से पौधे बुलवाए जाने का दौर जारी है। आज भी 5 ट्रक में हजारों पौधे साउथ के कई शहरों से इंदौर लाए गए। बिजासन टेकरी, रेवती रेंज और उसके आसपास की पहाडिय़ों पर पौधारोपण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। प्रदेश के कई शहरों में पौधों की कमी के चलते निगम और कई संस्थाओं की मदद से चैन्नई, राजमुंद्री, हैदराबाद से लेकर कोयम्बटूर और कई अन्य शहरों से बड़े पैमाने पर पौधे बुलवाए गए है। आज 5 ट्रकों में पौधों की खेप सुबह सुबह बिजासन टेकरी पर पहुंचाई गई जहां उनकी सुरक्षा के लिए निगम उद्यान विभाग और वन विभाग की टीमें जुटी है, ताकि पौधे साल संभाल के साथ रखे जा सकें।

निगम के एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर के मुताबिक शाम तक 11 ट्रक और आने वाले है जिनमें करीब 50 प्रकार की प्रजातियों के पौधे रहेंगे। इनमें आम, जाम, जामुन, गुलर, नीम, बड़ के पौधे सर्वाधिक है। अब कई सामाजिक संस्थाएं भी अपने स्तर पर पौधारोपण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है और 7 जुलाई के बाद बड़े पैमाने पर शहर भर के अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण का महाअभियान चलेगा। इसके लिए नगर निगम और वन विभाग ने भी अपने स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की है और कई खुले स्थानों पर पौधारोपण के लिए गड्ढे करने का सिलसिला जारी है। इसके लिए निगम ने कई संसाधन भी खरीदे है वहीं कुछ संसाधन किराए पर लेकर यह कार्य किए जा रहें है।

Share:

Next Post

इंदौर : कोठारी मार्केट की दुकान में आग, सुबह की घटना, कपड़ा दुकान भी आई चपेट में

Sat Jun 29 , 2024
इंदौर। कोठारी मार्केट (Kothari Market) क्षेत्र में आज सुबह एक कचौरी की दुकान (Kachori Shop) में लगी आग (fire) के कारण पास की एक अन्य कपड़ा दुकान (cloth shop) भी चपेट में आ गई। कचौरी वाले की दुकान में काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही […]