img-fluid

फर्जी नियुक्ति पत्रों पर काम करते पांच ‘शिक्षक’ झांसी में गिरफ्तार

August 22, 2022


झांसी । उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी में (In Jhansi) फर्जी नियुक्ति पत्रों पर (On Fake Appointment Letters) काम करते (Working) दो महिलाओं समेत (With Two Women) हाईस्कूल (Highschool) के पांच शिक्षकों (Five ‘Teachers’) को गिरफ्तार किया गया (Arrested)। प्रयागराज में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ।


रिपोर्टों के अनुसार, आजमगढ़ के पांच शिक्षक, जुलाई 2022 से झांसी जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों में काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ संबंधित प्रिंसिपल द्वारा जिले के मौरानीपुर और गरोठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इनकी पहचान पंचदेव, नरेंद्र कुमार मौर्य और रणविजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो गरोठा तहसील के खररूरा शासकीय हाई स्कूल बम्होरी सुहागी में मैनावती और मौरानीपुर तहसील के वीरा स्थित शासकीय हाई स्कूल अमृता कुशवाहा में नियुक्त हैं। सभी पांचों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

झांसी जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा, “उच्च स्तर पर जांच के दौरान सभी पांच नियुक्तियां गलत और फर्जी पाई गईं। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से जैसे ही मामला मेरी जानकारी में आया, मैंने पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया। अब हम सभी नई नियुक्तियों की जांच कर रहे हैं।” इन स्कूलों के प्रिंसिपल को भी नोटिस दिया गया है कि उन्होंने जिला शिक्षा विभाग की सहमति के बिना शिक्षकों को कैसे नियुक्त किया।

Share:

पटना: छात्रों पर लाठियां बरसाने वाले ADM के खिलाफ जांच के आदेश

Mon Aug 22 , 2022
पटना: पटना (Patna) में शिक्षक अभ्यर्थियों की बर्बरता से पिटाई और राष्ट्रध्वज के अपमान मामले में पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए दो सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम गठित की है. उन्होंने डीडीसी और एसपी सिटी मध्य को अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने वाले एडीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved