नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) की अगली भिड़ंत बांग्लादेश (Bangladesh) से होने वाली है। तीन नवंबर से बांग्लादेश (Bangladesh) के भारत दौरे की शुरुआत हो रही है। बांग्लादेश टीम (Bangladesh team) पहले 3 टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। वैसे भी दोनों टीमों के बीच 8 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले गए हैं और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है।
अगर मैचों की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश के भी तीन मैचों में इतने ही अंक हैं। वह एक मैच जीता है और एक हारा है। दोनों टीमें एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह कभी नहीं भूलने वाला मैच है। बांग्लादेश ने टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। उसने ग्रुप स्टेज में भारत को हराया था। भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर सिमट गई थी। सौरव गांगुली ने सर्वाधिक 66 रन बनाए थे। युवराज सिंह के बल्ले से 47 रन निकले थे। मशरफे मुर्तजा ने चार विकेट लिए थे। जवाब में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 56 और शाकिब अल हसन के 53 रन की बदौलत 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
इसी तरह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच में खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और उस समय के युवा स्टार विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली थी। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 370 रन बनाए थे। सहवाग ने 140 गेंद पर 175 और कोहली ने 83 गेंद पर 100 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 283 रन बनाए। तमीम इकबाल ने 70 और शाकिब अल हसन ने 55 रन बनाए थे। मुनाफ पटेल ने चार विकेट लिए थे। भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला शानदार तरीके से लिया था।
भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में एक रन से जीत हासिल की थी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने सात विकेट पर 146 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने 30, विराट कोहली ने 24 और शिखर धवन ने 23 रन की पारी खेली थी। जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय वो मैच जीतने के करीब आ गए थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन उसने 20वें ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। आखिरी गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुस्तफिजुर रहमान को रनआउट कर टीम को जीत दिलाई।
तमीम इकबाल (70) और मुशफिकुर रहीम (61) ने बांग्लादेश के लिए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों की पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। भारत के लिए केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए थे। जवाब में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को धो दिया। रोहित शर्मा (नाबाद 123), विराट कोहली (नाबाद 96) और शिखर धवन (46) ने टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत ने 40.1 ओवर में नौ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved