मुंबई । मुंबई के बोरीवली पश्चिम उपनगर (Mumbai’s Borivali West Suburb) के साईंबाबा नगर में (In Saibaba Nagar) आज दोपहर करीब 12.30 बजे एक पांच मंजिला इमारत (Five-storey Building) गिर गई (Collapses) । हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई (No Casualties) । बीएमसी के अनुसार, ग्राउंड-प्लस-फोर फ्लोर गीतांजलि बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया गया था और उसे खाली कर दिया गया था ।
यह घटना उस समय हुई जब आसपास के इलाकों में दही-हांडी का जश्न जोरों पर था और बचावकर्मी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे थे कि कहीं कोई व्यक्ति घायल तो नहीं हुआ या वहां फंसा तो नहीं। मुंबई फायर ब्रिगेड ने मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां, तीन एंबुलेंस भेजीं और अन्य टीमों को भी राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। जस्टिस आर डी धानुका और जस्टिस कमल खाता की पीठ ने बीएमसी तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के फैसले को बरकरार रखा कि इमारत जर्जर और खतरनाक स्थिति में है और इसे तोड़ा जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved