नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर (third wave of corona pandemic) के दौरान हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) के प्रचार में विज्ञापन के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) की चांदी है। भाजपा, आम आदमी पार्टी, सपा, कांग्रेस ने फेसबुक पर विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च किए। पार्टी के अलावा विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी इस प्लेटफॉर्म पर लाखों खर्च किए।
फेसबुक एड लाइब्रेरी के मुताबिक, बीते साल 24 नवंबर से इस साल 23 फरवरी तक भाजपा ने सर्वाधिक सात करोड़, सपा-रालोद गठबंधन ने करीब एक करोड़, आम आदमी पार्टी ने करीब दो करोड़, कांग्रेस ने एक करोड़ और तृणमूल कांग्रेस ने 22 लाख रुपये खर्च किए। इस दौरान भाजपा ने करीब तीन हजार, सपा ने दो सौ विज्ञापन दिए।
सीएम पद के दावेदारों-उम्मीदवारों ने बहाया जमकर पैसा
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दलों ने ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पद के दावेदारों और उम्मीदवारों ने भी दिल खोलकर खर्च किया। सीएम पद के दावेदारों में सर्वाधिक खर्च सुखबीर सिंह बादल (14.89 लाख) तो उम्मीदवारों में आप के लोनी के उम्मीदवार सचिन कुमार शर्मा (4.64 लाख) ने किए।
रालोद मुखिया जयंत सिंह ने 7.69 लाख, हरीश रावत ने 6.47 लाख, पुष्कर सिंह धामी ने 5.67 लाख तो चरणजीत सिंह चन्नी ने 3.22 लाख रुपये खर्च किए। उम्मीदवारों में मेरठ भाजपा के सोमेंद्र तोमर और किठौर भाजपा के सत्यवीर सिंह त्यागी ने तीन-तीन लाख रुपये खर्च किए।
इन फेसबुक पेज पर हुई रकम की बरसात
अलग-अलग दलों ने अपने अपने फेसबुक पेज के प्रचार पर जमकर खर्च किया। भाजपा ने बीजेपी उत्तर प्रदेश पर करीब पांच करोड़, मोदी इलेवन पेज पर करीब 44 लाख, बुआ-बबुआ पेज पर करीब 22 लाख रुपये खर्च किए। आप ने हक पंजाब दा पेज पर करीब 12 लाख, कांग्रेस ने हमारी प्रियंका दीदी पर करीब साढ़े छह लाख और लड़की हूं लड़ सकती हूं पेज पर करीब 88 लाख रुपये खर्च किए।
समर्थन में ही नहीं विरोध में भी धन की बरसात
दलों और उनके समर्थकों ने अपने दलों के समर्थन और विरोध दोनों में जमकर धन की बरसात की। मसलन ढोंगी आप पेज पर करीब 15 लाख, केजरी के बवाल पर करीब नौ लाख, भयंकर जुमला पार्टी पेज के प्रचार पर करीब 4 लाख रुपये, सीएम का मुखौटा पेज पर तीन लाख रुपये, पंजाब बोल दा पेज पर करीब 21 लाख रुपये खर्च किए गए। इस क्रम में फैंस ऑफ चरणजीत चन्नी पर 6.81 लाख, इक मौका आप नु पर 3.17 लाख, मणिपुर विद मोदी पर 3.30 लाख और देशभक्त भारतीय पेज पर करीब नौ लाख रुपये खर्च किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved