नागदा। गुजरात चुनाव के बाद लौट रहे सेना के जवानों को खानपान में नागदा फाइव स्टार रेटिंग वाले स्टेशन पर अच्छे भोजन की अपेक्षा थी। खानपान में देश में पाँचवें और पश्चिम मंडल के 107 स्टेशनों में प्रथम होने की घोषणा अभी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी, परंतु मंगलवार को हुई घटना ने रेलवे को शर्मशार कर दिया है। सेना के जवानों को परोसे गए भोजन के पैकेट से बदबू आने पर कई जवानों ने रेलवे ट्रैक पर फेंकें पैकेट तो कईयों ने लौटा दिया।
गुजरात में चुनाव संपन्न कराकर इलेक्शन एक्सप्रेस से अरुणाचल प्रदेष के गुवाहाटी लौट रही एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की बटालियन को नागदा रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुँची। इस ट्रेन में हथियारों के साथ अन्य जरुरी संसाधन भी थे, ऐसे में हर बोगी के बाहर एक बंदूकधारी जवान तैनात था। ट्रेन के अंदर किसी भी सिविलियन को जाने की इजाजत नहीं थी। ट्रेन के नागदा खड़ी रहने तक पूरे प्लेटफॉर्म को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहाँ जवानों को खराब भोजन परोसा गया है जिसकी लिखित शिकायत सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदीपकुमार सिंह ने रेलवे से की है। इस ट्रेन में 659 पैकेट वितरित किए गए थे। खराब भोजन की खबर फैलते ही रेलवे तत्काल हरकत में आयी और दोबारा भोजन उपलब्ध करवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved