• img-fluid

    आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए जम्मू-कश्मीर के राजौरी में

  • May 05, 2023


    जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी में (In Jammu-Kashmir’s Rajouri) आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच हुई मुठभेड़ में (In Encounter) पांच जवान (Five Soldiers) शहीद हो गए (Were Martyred) । अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


    सेना ने कहा, राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल हुए तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले सेना ने बताया था कि आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण दागा।

    राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 03 मई 2023 को संयुक्त अभियान चलाया गया। 05 मई 2023 को लगभग 07.30 बजे, एक सर्च टीम ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के साथ संपर्क स्थापित किया। उन्होंने कहा, आसपास की अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए निर्देशित किया गया है।

    सेना ने कहा, प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार, आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। आतंकवादी समूह के हताहत होने की आशंका है। अभियान जारी है। जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में एक सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान जारी हैं।

    Share:

    तेलंगाना आईटी विभाग के खिलाफ टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में शिकायत दर्ज कराई वाई.एस. शर्मिला ने

    Fri May 5 , 2023
    हैदराबाद । वाईएसएआर तेलंगाना पार्टी नेता (YSRTP Leader) वाई.एस. शर्मिला (Y.S. Sharmila) ने टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में (In TSPSC paper leak case) तेलंगाना राज्य आईटी विभाग के खिलाफ (Against Telangana State IT Department) पुलिस में (In Police) शिकायत दर्ज कराई (Complaint Lodged) और प्राथमिकी दर्ज करने (Registration of FIR)की मांग की (Demanded) । उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved