बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जोनागुड़ा के समीप शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 12 जवान घायल हुए हैं। तीन नक्सली भी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (Naxal operation) ओपी पाल ने पांच जवानों की शहादत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 12 जवान घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। पाल ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। उन्होंने मुठभेड़ में नक्सलियों (Naxa) का बड़ा नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि बीजापुर एवं सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन (CRPF, DRG, STF and Cobra Battalion) की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। पाल ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक, बस्तरिया बटालियन के दो और डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को देखते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। यह मुठभेड़ तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली।(हि.स.)