मुकुट का वजन 6 किलो 212 ग्राम
इंदौर। नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) को एक भक्त (Devotee) द्वारा पांच नाग मुकुट (Five serpent crowns) एवं लगभग सवा 6 किलो चांदी (Silver) चढ़ाए गए हैं। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट (Priest Ashok Bhatt) ने बताया कि भक्त द्वारा अपना नाम गुप्त रखा गया है।
आज सुबह साढ़े 8:00 बजे के लगभग भक्त (Devotee) अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचा और भगवान गणेश की पूजा करने के बाद रिद्धि सिद्धि (Riddhi Siddhi) परिवार को 5 नाग मुकुट था 6 किलो 212 ग्राम चांदी (Silver) दान (Dan) किया गया। इसके पहले भी कई भक्तों द्वारा 80 किलो भगवान गजानन को चांदी (Silver) दान किया जा चुका है।उधर,जयपुर (Jaipur) के कारीगरों द्वारा वहीं पर गजानद के लिए चांदी (Silver) के सिंहासन (Throne) बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved