कामरूप (असम)| कामरूप जिला के सोनतली के कालातली बाजार में गुरुवार के तड़के अचानक लगी आग में पांच दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयीं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजार में लगी आग के दौरान पांच दुकान पूरी तरह जल गयी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक इन्नस अली, जाकिर हुसैन, शहीदुल इस्लाम, महीदुल इस्लाम और जाकिर हुसैन की दुकान पूरी तरह जल गई।
हालांकि, आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved