नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई गिरोह (Black Jathedi-Laurence Bishnoi Gang) के पांच शूटर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोहन गार्डन, उत्तम नगर में रियल एस्टेट व्यवसायी (real estate businessman) से काला जठेड़ी के नाम एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। व्यवसायी ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने व्यवसायी के दोनों पैरों में गोलियां मार दी थीं।
स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाह के अनुसार काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई गिरोह के तीन हथियारबंद बदमाश 30 मार्च को मोहन गार्डन, उत्तम नगर में स्थित रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय में घुस गए थे। उन्होंने रियल एस्टेट व्यवसायी की तीन पर्चियां दी थीं। इन पर्चियों पर हिंदी में काला जठेडी एक करोड़ लिखा हुआ था। कारोबारी ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने कारोबारी के दोनों पैरों में गोलियां मार दी थीं। व्यवसायी अभी भी अस्पातल में भर्ती है।
एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी और राहुल कुमार की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रंगदारी मांगने के लिए पांच बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर आए थे। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी को दो अप्रैल को सूचना मिली थी कि रंगदारी मांगने वाले काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर हैं। पुलिस टीम ने तीन अप्रैल को श्री गंगानगर, राजस्थान में छापेमारी कर हनुमानगढ़, राजस्थान निवासी सुनील कुमार मेघवाल (23) को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर हनुमानगढ़, राजस्थान में छापेमारी कर चार शूटर गांव झारसा, गुरुग्राम हरियाणा निवासी दीपक कश्यप (25), झरौदा कलां, दिल्ली निवासी दीपक (26) व कृष्ण गोपाल कश्यप (22) और हनुमानगढ़ निवासी चंद्रभान नायक (22) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई के कहने पर रियल एस्टेट कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। आरोपी दीपक कश्यप, सुनील कुमार मेघवाल और दीपक अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर व्यवसायी के कार्यालय में घुसे थे। कृष्ण कुमार कश्यप और चंद्रभान नायक मोटरसाइकिल लेकर बाहर खड़े रहे। उन्होंने काला जठेड़ी के नाम से रंगदारी देने के लिए तीन पर्चियां दीं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने व्यवसायी को डराने के लिए उसे गोलियां मारीं थीं।
हथियार बरामद
इनसे पूछताछ के बाद आरोपी दीपक के झरौदा कलां, बाबा हरिदास कॉलोनी दिल्ली से हथियार बरामद किए गए। दीपक के घर से 9 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 एमएम की दो पिस्टल और 9 एमएम के 30 कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा 7.65 और आठ मिमी के कैलिबर बरामद किए गए हैं।
पहले भी वारदातों में शामिल रहे हैं
पूछताछ में पता चला है कि सुनील कुमार मेघवाल, दीपक कश्यप, दीपक, कृष्ण गोपाल कश्यप और चंद्रभान नायक इससे पहले दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, रंगदारी, हथियार अधिनियम आदि के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved